शेयर बाजार से हर महीने कैसे कमाएं 50 हजार? बिना लालच के इस तरीके से बना सकते हैं पैसे, समझें पूरी डिटेल्स : India


Trading in Share Market : अगर पैसा कमाना है और जल्दी पैसा कमाना (Make Quick Money) है तो

लोगों के दिमाग (Mind) में एक ही नाम आता है और वो है Share Market. आखिर Share Market इतना गहरा

कुआं है कि उससे हर दिन कमाई (Bumper Earn Money) की जा सकती है. हालांकि कितनी कमाई करनी

है ये इंवेस्टमेंट की राशि (Investment Amount) और रिस्क लेने की क्षमता के ऊपर भी Depend करती है।

वहीं आज हम आपको Share Market से कमाई के एक तरीके के बारे में बताने वाले हैं, जिसको अपनाकर लोग

महीने के 50 हजार रुपये कमाने (Earn 50 Thousand Rupees) की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं।

टारगेट करें डिसाइड:

बता दें लालच काफी बुरी बला है (No Vice Like Avarice). शेयर बाजार में भी अक्सर लोग लालच के

कारण (Because Of Greed) फंस जाते हैं. लालच के कारण कई बार लोगों के Profit वाले सौदे को भी घाटे में

बदलता हुआ देखा जा चुका है. हालांकि इस घाटे को कम करते हुए Share Market में अच्छा पैसा बनाया जा

सकता है. इसके लिए जरूरी है कि एक Target डिसाइड कर Share Market से पैसा कमाना होगा।

कैसे कमाएं 50 हजार?

बता दें की अगर हम Share Market से महीने के 50 हजार रुपये की कमाई (Earn Money) का Target

लेकर चलें तो हमें कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा. एक महीने में शनिवार-रविवार (Saturday-sunday) को

छोड़कर चलें तो करीब 22 दिन Share Market के कारोबार के दिन बचते हैं. वहीं इनमें से भी अगर दो दिन

Holidays के मान लिए जाए तो Share Market में कारोबार करने के करीब 20 दिन ही मिल पाते हैं।

औसतन कमाना होगा इतना:

बता दें की ऐसे में हमें महीने (Every Month) की 50 हजार रुपये की कमाई का Target 20 दिन में डिवाइड

करना होगा. जिससे 2500 रुपये का प्रतिदिन का आंकड़ा सामने आएगा. अगर हमें महीने में 50 हजार रुपये Share

Market से कमाने हैं तो हमें प्रत्येक कारोबारी दिन में करीब 2500 रुपये का Bumper Profit कमाना होगा।

ऐसे पूरा हो सकेगा Target:

बताते चलें की अगर आप Trading कर रहे हैं तो Daily का 2500 रुपये का Target लेकर चलें और 2500

रुपये का Per Day प्रॉफिट बुक करते जाएं तो इससे Per Day संयमित तरीके से Trading भी कर सकेंगे और

लालच को भी मन में आने से रोका जा सकेगा. साथ ही औसतन 2500 रुपये प्रति Businessman दिन में

कमाने से 50 हजार रुपये महीने की कमाई का टारगेट (Monthly Earning Target) भी पूरा हो सकेगा।

अमाउंट और शेयर भी देते हैं योगदान:

बताते चलें की हालांकि प्रतिदिन (Per Day) 2500 रुपये की कमाई (Earn Money) के लिए भी ये ध्यान में रखना

होगा कि आप किस स्टॉक में ट्रेडिंग (Stock Trading) कर रहे हैं और कितनी अमाउंट से ट्रेडिंग कर रहे हैं।

वहीं अमाउंट और स्टॉक (Amount & Stock) का भी आपके Profit Making में काफी योगदान देता है।

(Disclaimer : किसी भी तरह का निवेश (Invest) करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. नियर न्यूज़ (Near

News) किसी भी तरह के निवेश (Investment) के लिए आपको सलाह (Advise) नहीं देता.)





















Source link