जाने इस पोस्ट में क्या क्या हैं
Sapne Me Lash Dekhna Matlab: स्वप्न शास्त्र के अनुसार सोते समय हमें जो सपना दिखाई देता हैं, वे हमें भविष्य के बारे में कई संकेत देते हैं. कई बार अपने सपनों में हम कुछ ऐसी चीजों को देख लेते हैं
जिससे की हमारा मन काफी भयभीत सा हो जाता है. जबकि हमारे कुछ सपने ऐसे भी होते है जो हमें आंतरिक खुशी अथवा तृप्ति प्रदान करता हैं. आमतौर पर सिर्फ वही सपना याद रहता हैं
जो बहुत डरावना हों या फिर बहुत सुखद हों. इसके अलावें हमारी जिंदगी से जुड़े सपनों में भी कुछ समय तक दिमाग में बसेरा बनाकर रहता हैं.
सच्चाई यही है कि ज्यादातर सपनों को देखने के तुरंत बाद ही हम उन सपनों को भूल जाते हैं. आखिर हमारे ये सपने हमें भविष्य की किन परिस्थितियों का संकेत देता हैं.
जाने-माने ज्योतिषाचार्य (Astrologer) राजेश शुक्ला जी ने मीडिया के साथ किये अपने खास बातचीत में सपनों के रहस्य के बारे में अहम जानकारियां दीं हैं.
सपने में लाश देखना
स्वप्न शास्त्र कहता है कि यदि कोई व्यक्ति अपने सपने मे लाश देखता है तो इस सपने को काफी अच्छा सपना माना जाता हैं।आपको आया यह स्वप्न निकट भविष्य के बारे में बताता है।
सपने में लाश देखने का मतलब है कि आने वाले निकट भविष्य मे आपके जीवन मे ढेर सारी खुशियाँ, जीवन में मधुरता आने वाली है। यदि आप पहले से किसी बीमारी से ग्रसित थे तो आपको उस बीमारी से मुक्ति मिलने वाला है और जीवन मे सुख और शांति आने वाली है।
सपने में अर्थी देखना शुभ है या अशुभ
इसी सिलसिले में ज्योतिषाचार्य (Astrologer) राजेश शुक्ला ने हमारें सपने में दिखने वाली अर्थी के बारे में एक अहम जानकारी दी. कई लोगों को सोते वक्त सपने में अर्थी दिखाई देता है तो वे घबरा जाते हैं.
लोग सपने में अर्थी दिखे जाने को अशुभ मान लेते हैं, जबकि स्वप्न शास्त्र (Dream Science) के मुताबिक सपने में दिखाई देने वाली अर्थी को काफी शुभ माना गया है.
राजेश शुक्ला ने यह बताया कि सपने में अर्थी दिखाई देना कई मायनों में बहुत शुभ होता है. यदि कोई भी व्यक्ति सपने में अर्थी देखता हैं तो यह उसके लिए शुभ संकेत जैसा है.
यदि कोई बीमार व्यक्ति अपने सपने में अर्थी देखता हैं तो यह इस बात की ओर संकेत करता हैं कि वह व्यक्ति बहुत जल्द ही रोगमुक्त होने वाला है. इसके अलावें इस तरह के सपने और भी कुछ शुभ संकेत देता हैं. जिससे आपके जीवन और घर परिवार में ख़ुशिया आने वाली होती हैं।
यह भी जाने
सपने में मुर्दे को जिंदा देखना शुभ या अशुभ
अगर आपको अपने सपने मे कोई मृत व्यक्ति अगर जीवित अवस्था मे दिखाई देता हैं तो आपको आये इस स्वप्न मतलब है कि आपकी जो भी समस्याएँ है वो सभी समस्याएँ जल्द ही समाप्त हो वाली हैं।
जिन समस्याओं को लेकर आप चिंतित हैं हो सकता है आपके उस चिंता का कारण ही अब खत्म हो जाए। जिससे आपकी सभी समस्याएँ समाप्त हो जाएंगी।
सपने में शव का अंतिम संस्कार देखना शुभ या अशुभ
अगर आप अपने सपने मे किसी मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार होते देखते हैं तो यह स्वप्न आपके लिए बहुत ही शुभ होने वाला है। क्योकि सपने में अंतिम संस्कार देखने का मतलब है कि अब आपको
या आपके परिवार के किसी सदस्य को निकट भविष्य मे धन की प्राप्ति होने वाली है। अगर आसान शब्दों मे कहें तो आपके या आपके परिवार के किसी सदस्य को काफी अधिक मात्रा मे धन की प्राप्ति हो होगी।
सपने में पिता की अर्थी देखना शुभ है या अशुभ
अगर आप अपने सपने मे अपने पिता की अर्थी ( Sapne me pita ki lash dekhna ) या फिर लाश देखतें है तो यह सपना आपके लिए अच्छा नहीं माना जाता, क्योकि इस तरह का सपना आने का मतलब है कि
आपके पिता की कुछ इच्छाए अधूरी है, जिनको अभी तक आपने पूरा नहीं किया है। इसलिए इस सपने का मतलब है कि अब आपको अपने पिता की अधूरी इच्छा पूरी करनी है।
सपने में अर्थी देखने वाले व्यापारी को होता है मुनाफा
सपने में अर्थी देखना इस बात की ओर भी यह इशारा करता है कि उस व्यक्ति को जल्द ही कोई धन लाभ होने वाला है. यह धन लाभ किसी भी तरीके का हो सकता है.
इतना ही नहीं, यदि कोई व्यवसायी सोते वक्त सपने में अर्थी को देखता है तो यह इस बात के तरफ संकेत देता हैं कि व्यापारी को उसके व्यपार में अच्छा-खासा फायदा होने वाला है.
कुल मिला-जुलाकर यह कहा जा सकता है कि सपने में अर्थी देखना हर एंगल से काफी शुभ है. यदि आप भी कभी अपने सपने में कोई अर्थी देखते हैं तो इससे घबराने या डरने की कोई जरूरत नहीं है.
बल्कि यह सपना आपके लिए काफी शुभ है और इस बात के तरफ संकेत देता हैं कि जल्द ही आपकी परेशानियां दूर होने वाला हैं.
सारांश
अपने आज के इस लेख में हमने आपको सपने मे लाश देखना (Sapne me lash dekhna) से संबन्धित सभी बातों को बताया, जिससे आपके मन में कोई भी सवाल हो तो उसका जवाब मिल जाए, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आज का यह लेख पसंद आया होगा और आपके अपने सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा।