OnePlus 12 vs OnePlus 12R: चाइनीज टेक कंपनी OnePlus भारतीय ग्राहकों के लिए नई सौगात लेकर आई है. क्योंकि टेक कंपनी की ओर से इस माह दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स OnePlus 12 और OnePlus 12R लॉन्च होने को है. ऐसे में दोनों स्मार्टफोन में कौन-सा स्मार्टफोन बेस्ट है, आज के इस लेख में जानेंगे, जिसके लिए आप सभी हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहना होगा.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
हम आप सभी को बता दें कि, OnePlus की ओर से भारतीय ग्राहकों के लिए गुड न्यूज़ है. क्योंकि OnePlus साल के सबसे बड़े लॉन्च की तैयारी जुटी है. जिसमें वे वनप्लस 12 और वनप्लस 12R स्मार्टफोन 23 जनवरी को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च के लिए तैयार है. और यह ताजा खबर आधिकारिक वनप्लस इवेंट से प्राप्त हुई है. यहां तक कि, कंपनी ने दोनों फोन के बारे में कुछ डिटेल्स साझा किया है. जिसके मुताबिक इस नए डिवाइस चीनी मॉडल के समान होंगे, बता दें कि, यह दोनों हैंडसेट चीन में पहले से ही मौजूद हैं.
हम आप सभी को बता दें कि, वनप्लस ऐस 3, जो हाल ही में चीन में लॉन्च हुआ है, संभवतः वहीं वनप्लस 12R के रूप में ग्लोबल मार्केट में नजर आयेगा. ऐसे अब इन दोनों स्मार्टफोन में 5 बड़े अंतरों के बारे में जानेंगे वनप्लस 12 और वनप्लस 12R एक दूसरे से कैसे भिन्य हैं.
यह भी पढ़े: Jio यूजर्स पर चला इस प्लान का जादू! 5 रुपए में 2GB डेटा, फ्री में खूब सारी बातें और ’50 रुपये वापस’
OnePlus 12 vs OnePlus 12R के 5 बड़े अंतर
यदि हम OnePlus 12 Features की अगर हम बात करें तो, इसमें मामूली अंतर के साथ कमोबेश एक जैसे डिस्प्ले मिलेंगे. साथ ही फ़ोन में 6.82-इंच QHD+ 2K OLED डिस्प्ले मिलेगा है. जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500nits की पीक ब्राइटनेस उपलब्ध है. वहीं OnePlus 12R में 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाली समान स्क्रीन दी गई है और यह थोड़ा छोटा भी मालूम पड़ता है, इसका साइज़ लगभग 6.78-इंच है.
दूसरी बड़ी अंतर में OnePlus 12 क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है. तो वहीं 12R Model में हुड के नीचे स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालनहै, जिसका उपयोग 2023 फ्लैगशिप फोन द्वारा किया गया था.
वहीं फ्लैगशिप मॉडल में 5,400mAh की बैटरी दी गई है, तो वनप्लस 12R मॉडल में 5,500mAh यूनिट की बैटरी उपलब्ध है. वहीं चार्जिंग सपोर्ट में कोई अंतर नहीं है क्योंकि यह दोनों डिवाइस के लिए 100W पर सेट है.
OnePlus 12 vs OnePlus 12R स्मार्टफोन में सबसे बड़ा अंतर कैमरा डिपार्टमेंट का है. क्योंकि वनप्लस 12 मॉडल में वनप्लस ओपन के समान कैमरा है. साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल LYT808 Sony सेंसर और 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ 64-मेगापिक्सल सेंसर भी उपलब्ध है. इसके साथ ही साथ इस मॉडल में एक तीसरा कैमरा भी है – 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है.
तो वहीं दूसरी ओर किफायती वनप्लस 12R मॉडल में सोनी IMX890 सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दी गई है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा ग्राहकों को मिलेगा है.
यह भी पढ़े: Airtel दे रहा Jio को टक्कर, बस इतने में तेज इंटरनेट के साथ Free OTT Subscription
सारांश
आज के इस लेख में आप सभी को OnePlus 12 vs OnePlus 12R के बारे में बताई गई है. जो की दोनों ही स्मार्टफोन 23 जनवरी को लॉन्च होगी। इसलिए लेख में दोनों स्मार्टफोन के 5 बड़े अंतरों के बारे में बताई गई है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “OnePlus 12 vs OnePlus 12R” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.