NIA Recruitment 2023 : संघ लोक सेवा आयोग यानि Union Public Service Commission- UPSC ने नई भर्ती निकाली है। बता दें UPSC ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency- NIA)
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
में पब्लिक प्रोसिक्यूटर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से Online Application Form आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है। इच्छुक उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट जाकर
NIA भर्ती के इस NIA Recruitment 2023 Official Notification को देख सकते हैं। आपको बताते चलें इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 13 July, 2023 तक भर सकते हैं।
NIA Recruitment 2023 Full Details
Organization Name | Union Public Service Commission- UPSC |
Agency Name | National Investigation Agency- NIA |
Category | Recruitment |
Post Name | Public Prosecutor |
Total Vacancy | 23 Posts |
Apply Mode | Online |
Online Apply Start Date | 24 June, 2023 |
Online Apply Last Date | 13 July, 2023 |
Official Website | www.upsc.gov.in |
NIA Recruitment 2023 Vacancy Details
बता दें गृह मंत्रालय (Home Ministry) के राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि NIA में पब्लिक प्रोसिक्यूटर में कुल 23 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 13 पद General के लिए और बाकी पद अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं, जो इस प्रकार से हैं-
Category | No. Of Vacancy |
SC | 02 |
ST | 01 |
OBC | 05 |
EWS | 02 |
UR | 13 |
Total | 23 |
NIA Recruitment 2023 Eligibility Criteria
NIA Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, इन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से LLB Degree होनी चाहिए। Word Processing की Basic Knowledge और इंटरनेट की
जानकारी हो. आपराधिक मामलों के संचालन में एक वकील के रूप में 07 वर्ष का अनुभव (Experience) होना चाहिए या फिर राज्य न्यायिक सेवा या राज्य या केंद्र सरकार के कानूनी विभाग का 07 वर्ष का Experience प्राप्त हो।
NIA Recruitment 2023 Age Limit
आपको बता दें UR वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा में OBC वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, SC, ST वर्ग को पांच साल और दिव्यांगों (Disabled) को 10 साल की छूट है।
NIA Recruitment 2023 Salary
Public Prosecutor के पद पर वेतन मैट्रिक्स में 7th CPC Level 10 (56100 से 177500 रुपये) के अनुसार मिलेगा. TA को छोड़कर Total Salary प्रारंभिक नियुक्ति के समय HRA 44900 रुपये और मंहगाई भत्ता प्रति माह लागू होगा।
NIA Recruitment 2023 Application Fees
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency- NIA) की इस NIA Recruitment 2023 के लिए General वर्ग, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र ₹25/- का Online Application Fees देना होगा।
वहीं SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क (Online Application Fees) नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) प्रक्रिया के दौरान करना होगा।
NIA Recruitment 2023 Required Documents
● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
● पैन कार्ड (PAN Card)
● पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
● मोबाइल नंबर (Mobile Number)
● Email ID
NIA Recruitment 2023 Apply Process
● इन NIA Recruitment 2023 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)
● संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।
● Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।
● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।
● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।
● जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
● दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें।
● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।
Important Links
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें