सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी! सरकार भरेगी मेडिकल कॉलेज की फीस? : Career


Medical Courses: अगर आप भी Medical की पढ़ाई करने का सपना देख रहे है लेकिन Medical Courses की मंहगी फीस के बारे में सोच कर डर रहे है तो आप सभी के लिए खुशखबरी है क्योंकि Medical की पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले विद्यार्थियो की

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Medical Courses की फीस अब राज्य सरकार देगी ताकि आप बिना किसी टेंशन के Medical की पढ़ाई करके Medical Sector मे अपना करियर बना सकें और हम, आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से Medical Courses से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से देंगे.

हम आप सभी को बता दें कि, Medical Courses की पढ़ाई करने के लिए हम, आपको इस राज्य सरकार के कुछ विश्व – प्रसिद्ध Medical Colleges के बारे में भी बतायेगे ताकि आप आसानी से Medical की पढ़ाई कर सकें.

Medical Courses : Overview

Article Name Medical Courses
Type of Article Free Courses
Name of the Course All Medical Courses
Detailed Information of Medical Courses New Update? Please Read The Article Completely.

Medical Courses?

Medical Field मे करियर बनाने की सोचने वाले सभी Medical Students के लिए खुशखबरी है हम आप सभी को बता दे कि, अब राज्य सरकार आपकी Medical College की फीस देगी और हम, आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से Medical Courses को लेकर जारी न्यू अपडेट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

Medical Courses को लेकर न्यू अपडेट क्या है?

  • ऐसे विद्यार्थी जो कि, Medical Courses मे दाखिला लेना चाहते है और Medical Sector में ही अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए Medical Courses को लेकर न्यू अपडेट जारी किया गया है,
  • इस New update के तहत राज्य सरकार के द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलो मे पढ़ने वाले उन विद्यार्थियो की College Fees माफ किया जायेगा या उनके Medical Courses की फीस को राज्य सरकार भरेगी.

कौन सी राज्य सरकारी भरेगी स्टूडेट्स के Medical Courses की फीस?

  • आप सभी को बता दें कि, पुडुचेरी सरकार ने, घोषणा किया है कि, राज्य के सभी सरकारी स्कूलो मे पढ़ने वाले ऐसे बच्चो के फीस भरेगी जो Medical Courses करना चाहते हैं.

साल 2022 मे भी पुडुचेरी सरकार ने किया था Medical Courses माफ?

  • हम, आप सभी को बता दे कि, Medical Courses के तहत स्टूडेंट्स की फीस को माफ करने के लिए MBBS Courses की फीस ₹ 16 लाख और NRI Quota की फीस को ₹ 20 लाख कर दिया गया था जो कि, राज्य सरकार ने भरा था ताकि सरकारी स्कूलो के होनहाल विद्यार्थी आसानी से Medical Courses की पढ़ाई कर सकें.

किन विद्यार्थियो के Medical Courses की फीस भरेगी सरकार?

  • पुडुचेरी राज्य सरकार ने राज्य की सरकारी स्कूलो मे पढ़ने वाले ऐसे सभी विद्यार्थियो के Medical Courses फीस भरेगी जिन्होेंने सफलतापूर्वक NEET पास कर लिया या है तथा
  • इन सभी विद्यार्थियो को Medical Colleges मे 10% कोटा के आधार पर दाखिला दिया जायेगा ताकि विद्यार्थी आसानी से Medical की पढ़ाई कर सकें.

पुडुचेरी में कुल कितने मेडिकल कॉलेज्स है?

  • हम आप सभी विद्यार्थियो को बता दे कि, पुडुचेरी मे 50 प्रतिशत निजी Medical college है तथा 50 प्रतिशत Government Medical College है,
  • राज्य के कुछ विश्व प्रसिद्ध Medical College इस प्रकार से हैं – JIPMER(जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पॉस्ट ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च), MGMCRI(महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट),PIMS ( पुडुचेरी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज ) तथा SMVMCH(श्री मानाकुला विनयागर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) आदि.

अन्त, इस तरह हमने आप सभी को विस्तारपूर्वक Medical Courses से जुड़ी न्यू अपडेट के बारे में बताया ताकि आप आसानी से इन अपडेट्स का लाभ ले सकें.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link