सरकार ने घोषणा की है कि 2,200 से अधिक लोन…. : India


2200 Fraud Loan Apps : आजकल के आधुनिक युग में हर कोई इन्टरनेट और Google पर निर्भर है भारत सरकार ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि, Google ने अपने प्लेटफॉर्म से 2,200 से ज्यादा Instant Loan Apps को हटा दिया है। क्योंकि Loan Apps का जाल इंटरनेट पर काफी फैला हुआ है। कई ऐसे फर्जी लोन हैं,

जो लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे बड़ी रकम वसूलते हैं। कुछ मामलों में ये फर्जी लोन ऐप्स जानलेवा साबित हुए हैं. इन ऐप को सितंबर 2022 से अगस्त तक एक साल के भीतर Google Play Store से हटा दिया गया है। भारत सरकार ने इन अवैध और धोखाधड़ी वाले ऐप्स को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने जानकारी दी कि, सरकार भारतीय रिजर्व बैंक जैसी रेगुलेटरी अथॉरिटीज के साथ मिलकर उन ऐप्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है जो अनुचित पाए गए और उनके लेनदारों को परेशान किया।

2200 Fraud Loan Apps : कई गंभीर मामले सामने आए

Google Play Store पर 2021-22 में, तत्काल ऋण देने का वादा करने वाले ऐप्स की बाढ़ आ गई. इस ऐप के माध्यम से मनमानी ब्याज दरों पर लोन दिया जाता था और लोन धारकों से कई तरह से वसूली भी की जाती थी। ऐसे Loan Apps से लोन लेने के बाद कुछ लोगों के परेशानी के कारण आत्महत्या के मामले भी सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: मात्र 2 हजार में करें जन्नत की सैर, इस तरह बनाए 3 दिन का ट्रिप प्लान

यह भी पढ़े : Bihar Board Yojana

Google ने हजारों ऋण ऐप्स की समीक्षा की

हम आप सभी को बता दे कि, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को पता चला है कि, Google ने लगभग 3,500 से 4,000 त्वरित-ऋण ऐप्स की समीक्षा की है। अप्रैल 2021 से जुलाई के बीच 2,500 से अधिक ऐप्स को Play Store से हटा दिया गया। बाद में इसी तरह के कदम 2,200 से अधिक अन्य ऐप्स पर लागू किए गए।

आप सभी को बता दे कि, Google ने अपनी नई नीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए निर्धारित किया है कि, केवल RBI द्वारा अनुमति प्राप्त ऐप्स ही ऋण जैसी सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं। इस प्रकार, ऋण ऐप वांछित ब्याज दर नहीं ले पाएगा और केंद्रीय बैंक द्वारा विनियमित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bihar Banshavali PramanPatra : अब बिहार में ऐसे बनेगा वंशावलीप्रमाण पत्र



Source link