BRABU Part-2 Exam TOP 10 Question 2024 : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय यानी BRABU स्नातक सत्र 2022-25 के पार्ट-II के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा में आ सकने वाले टॉप-10 क्वेश्चन सेट का लिंक फैकल्टी वाइज नीचे दी जा रही है।
जिसे आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस के चारो होनर्स सब्जेक्ट के पार्ट-2 के छात्र-छात्रा मात्र ₹25 रुपये ऑनलाइन पे करके टॉप-10 क्वेश्चन मेल पर प्राप्त कर सकतें हैं. पेमेंट करने के 1 मिनट के भीतर आपके द्वारा चयनित सब्जेक्ट के प्रश्नों की पीडीएफ डाऊनलोड लिंक आपके मेल पर प्राप्त हो जाएगी, जिसे आप डाऊनलोड कर सकेंगे।
Note : ध्यान रहें कि आप जो भी ईमेल डालेंगे उसी पर PDF File भेजा जाएगा, अगर 01 मिनट के भीतर PDF फाइल रिसीव न हो तो अपने मेल के Spam फोल्डर में चेक करें ‘nearnews’ हेडिंग नाम से वहां एक मेल मिल जाएगा। और उस मेल को Open कर सबसे पहले राइट साइड में सबसे ऊपर वाले तीन डॉट पर क्लिक कर Report Not Spam करना है,
उसके बाद ही Download File का ऑप्शन काम करेगा, जिसपर क्लिक कर आप डाऊनलोड कर सकेंगे। (Payment पूरा होने पर रिटर्न वेबसाइट पर मिले Transaction ID का स्क्रीन शॉट जरूर ले)
किसी तरह की परेशानी होने पर आप [email protected] पर अपने परेशानी की जानकारी व ऑनलाइन पेमेंट का स्क्रीन शॉट के साथ मेल भेजे 24 घंटे के भीतर परेशानी दूर कर दिया जाएगा।
नीचे बताये स्टेप्स को आसानी से फॉलो करें
- सबसे पहले जिस सब्जेक्ट का पीडीएफ चाहिए उस पर क्लिक करें।
- अब ‘Note’ अच्छे से पढ़े और Fill The Form में अपना नाम, नंबर व ईमेल सही सही भरें।
- अब आप Payment प्रोसेस पूरा करें, उसके बाद आप जो मेल दिए थे उसे ओपन करें।
- अगर मेल के प्राइमरी में nearnews नाम से कोई मेल न गया हो तो आप नीचे बताये गए इमेज जैसा Spam बटन पर क्लिक करें। जहां पर आपको nearnews नाम से मेल दिख जाएगा।
- अब आप सबसे पहले राइट साइड के सबसे टॉप वाले थ्री डॉट पर क्लिक करें,
- यहां पर आपको नीचे दिए इमेज जैसा शब्द ‘Report not Spam’ पर क्लिक कर देना हैं।
- Report Not Spam पर क्लिक करने के बाद यह मेल आपके Primary मेल पर nearnews हेडिंग नाम से दिखने लगेगा, अब आप पुनः इसपर क्लिक कर सबसे नीचे Download Pdf पर क्लिक कर फ़ाइल डाऊनलोड कर सकेंगे।
BRABU Part-2 TOP-20 Question
Arts Faculty
Commerce Faculty
Specialised Account P. Economics Development Business LAW Money & Banking |
₹25 | Click Here |
Science Faculty
पार्ट – 2 रिजल्ट व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए जुड़ जाए :- Click Here
ध्यान रहें कि ऊपर जो तरीका बताया गया है, उसी तरीके से मेल पर पीडीएफ डाऊनलोड करने के लिए बताये गए निर्देशों को फॉलो करें, ताकि आप बिना किसी परेशानी के पीडीएफ डाऊनलोड कर अपने सफलता को आसान बना सकते हैं।