सार्वजनिक हुई बिहार जातीय गणना की रिपोर्ट, जानिए किस जाति में कितनी आबादी : Bihar


Bihar Me Kis Jati Ki Kitni Sankhaya 2023 Bihar Caste Wise Population : बिहार सरकार ने जातीय गणना की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया है. बिहार सरकार द्वारा जारी जातीय गणना के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 है। कुल जनसंख्या के आधार पर जानते हैं किस वर्ग में कितने फीसद लोग आते हैं.

अत्यंत पिछड़ा- 36 फीसदी,
पिछड़ा वर्ग- 27 फीसदी,
अनुसूचित जाति- 19 फीसदी,
अनुसूचित जनजाति- 1.68 फीसदी,

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बता दें बिहार जातीय गणना का काम पूरा होने के बाद विपक्षी दलों के डेरा लगातार सरकार से जातीय गणना की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कोय जा रहा था. जिसको लेकर बिहार सियासत भी खूब हो रही थी, लेकिन आखिरकार नीतीश सरकार ने 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती के अवसर पर जातीय गणना के आंकड़ों को सार्वजनिक कर दिया हैं.

धर्म के आधार पर बिहार में किस धर्म कितने प्रतिशत लोग आते हैं वो इसप्रकार से हैं जैसे बिहार की आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 हैं उस मुताबिक प्रतिशत के आधार पर नीचे बताई गई हैं कि आखिर किस धर्म मे कितने फीसद लोग रहते हैं.

Bihar Religion Wise Population 2023 :

बिहार में किस धर्म मे कितनी आबादी हैं वह जानने के लिए आपको पहले यह जानना होगा कि बिहार में टोटल आबादी कितनी हैं. आपको बता दें कि जातीय गणना के मुताबिक बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 हैं, जिसके मुताबिक कुछ इस अनुसार विभिन्न धर्मो सहभागिता हैं.

हिन्दू आबादी 81.9%,
मुस्लिम आबादी 17.7%,
ईसाई आबादी 0.05%,
सिख 0.01%,
बौद्ध 0.08%,
जैन 0.0096%
अन्य धर्म के लोगों
की आबादी
0.12%

Bihar me Hindu Or Muslm ki Sankhya kitni hai

धर्म संख्या
हिंदू 10.07 करोड़
मुस्लिम 2.31 करोड़

वहीं बताते चले कि बिहार जाती जनगणना के आधार पर सार्वजनिक हुए संख्या के आधार पर कुल 13 करोड़ से ज्यादा की आबादी में 10.07 करोड़ हिंदू और मुस्लिम की आबादी 2.31 करोड़ है.

जाती फीसदी
यादव 14 फीसद
ब्रह्मणों की आबादी 3.66 फीसदी,
राजपूत को आबादी 3.45 फीसदी
मुसहर की आबादी 3 फीसदी
कुर्मी की जनसंख्या 2.87 फीसदी,
भूमिहार की आबादी 2.86 फीसदी
कायस्थ 0.60 फीसदी

ये रहा पूरा जातीय आंकड़ा

जातीय गणना के मुताबिक, बिहार में कुल 215 जातियां हैं। जिसमें कायस्थ- 0.60 फीसदी, कुर्मी- 2.87 फीसदी, कुशवाहा- 4.21 फीसदी, चंद्रवंशी- 1.64 फीसदी, धानुक- 2.13 फीसदी, धोबी- 0.83 फीसदी, नाई- 1.59 फीसदी, नोनिया- 1.91, कुम्हार- 1.40, पासी- 0.98, बढ़ई- 1.45, ब्राह्मण- 3.65, भूमिहार- 2.86, मल्लाह- 2.60, माली- 0.26, मुसहर- 3.08, राजपूत- 3.45, लोहार- 0.15, सोनार- 0.68, हलवाई- 0.60 फीसदी हैं। अघोरी- 0.069, अदरखी- 0.02, अबदल- 0.0087, अमात- 0.21, असुर- 0.059, अवध बनिया- 0.03, मुस्लिम दर्जी- 0.25 फीसदी है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link