Chandra Grahan 2023 Date Time in India : आज शनिवार दिन यानी 28 अक्टूबर को साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। चंद्र ग्रहण को ज्योतिष यानि Astrology की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। बताते चलें आज चंद्रग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगने जा रहा है।
इसे एक बड़े खगोलीय घटना के तौर पर देखा जाता है। आपको जानकारी के लिए बताते चलें की सूर्य की परिक्रमा के दौरान जब पृथ्वी…चांद और सूर्य के बीच में आ जाती है तो Chandra Grahan लगता है।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
कितना बजे से लगेगा आखिरी चंद्र ग्रहण?
आपको बता दें इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज 28 अक्टूबर की देर रात 01:06 AM मिनट से लगेगा. इसका समापन कल 29 अक्टूबर को तड़के 02:22 AM मिनट पर होगा. यह एक खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा. इसे आंशिक Chandra Grahan भी कह सकते हैं. यह खंडग्रास चंद्र ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगने वाला है।
सूतक काल का सही समय क्या है?
बताते चलें इस साल 2023 के अंतिम चंद्र ग्रहण का सूतक काल आज शनिवार 28 अक्टूबर को दोपहर 02:52 PM से प्रारंभ हो जाएगा और यह कल रविवार 29 अक्टूबर को तड़के 02:22 AM तक रहेगा. सूतक काल का समापन Chandra Grahan के खत्म होन के साथ होता है. सूतक काल को अशुभ समय माना जाता है, इसलिए इसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं करते हैं।
भारत में कहां कहां दिखाई देगा ये चंद्र ग्रहण?
आपको बता दें इस साल का यह आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में दिल्ली, गुवाहटी, जयपुर, जम्मू, कोल्हापुर, कोलकाता और लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पटना, रायपुर, राजकोट, रांची, शिमला, सिल्चर, उदयपुर, उज्जैन, बडौदरा, वाराणसी, प्रयागराज, चेन्नई, हरिद्वार,
द्वारका, मथुरा, हिसार, बरेली, कानपुर, आगरा, रेवाड़ी,अजमेर, अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, लुधियाना समेत कई शहरों में नजर आएगा.
यह भी पढ़ें : Astrology : पिता के लिए होती हैं बेहद लकी इसीलिए कहलाती हैं ‘पापा की परी’
किन किन राशियों पर पड़ेगा असर?
बता दें इस साल 2023 का आखिरी चंद्रग्रहण आंशिक लगने जा रहा है लिहाजा ये काफी पीड़ादायक माना जा रहा है। यह Chandra Grahan 2023 मेष, वृषभ, कन्या और मकर राशि के लिए बेहद अशुभ माना जा रहा है। साथ ही मिथुन, कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के लिए ये चंद्रग्रहण शुभ माना जा रहा है।