Bihar Forced Marriage Hajipur BPSC Teacher Kidnapped : यह बात तो आप सभी अच्छी तरह जानते हैं कि बिहार में पकड़ौआ विवाह का चलन सदियों से चला आ रहा है कुछ दिनों पहले बिहार के हाजीपुर में पकड़ौआ विवाह (Forced Marriage) का एक मामला सामने आया है. इस मामले में शादी के लिए पहले लड़के का अपहरण किया गया.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
फिर लड़के (Bihar new bpsc teacher Forced Marriage) के सहमति के बिना उसकी शादी करा दी गई. आरोप है यह भी है कि अपहरण करने के बाद लड़के के साथ मारपीट भी की गई। हम आप सभी को बता दे कि, कुछ दिनों पहले ही लड़के की BPSC के माध्यम से कराई गई शिक्ष बहाली में नौकरी लगी थी.
क्या आप सभी जानते हैं कि बिहार में पकड़ौआ विवाह के मामले कम नहीं हो रहे हैं. इसके पीछे भी कारण है क्योंकि दहेज प्रथा के कारण लड़की वाले लड़के वालों को अच्छी खासी रकम दहेज में नहीं दे पाते हैं जिस कारण उन्हें अपनी लड़कियों की पकड़ौआ विवाह करवानी पड़ती है
यह भी पढ़ें: Career Option After B.A
दरअसल, पकड़ौआ विवाह में दूल्हे का अपहरण कर बिना सहमति के उसकी शादी करा दी जाती है. बिहार में 80 के दशक में पकड़ौआ विवाह के अधिक मामले आने शुरू हुए थे. यहां ही एक केस वैशाली जिले के पातेपुर से आया है. यहां BPSC से चयनित एक शिक्षक का अपहरण करके उसका पकड़ौआ विवाह कर दिया गया.
हम आप सभी को बता दे की, बुधवार दोपहर में लड़की वालों ने स्कूल से ही टीचर (Bihar new bpsc teacher Forced Marriage) को उठा लिया और गाड़ी में ले गए. लड़के के परिजन ने अपहरण की शिकायत करते हुए घंटों रोड जाम कर हंगामा किया. लड़के बालों के दबाव के कारण बाद में पुलिस ने शिक्षक को सकुशल बरामद कर लिया.
विद्यालय परिसर से अपहरण कर लिया गया :
हमें मिली जानकारी के मुताबिक गौतम कुमार का पातेपुर के रेपुरा हाई स्कूल में नवनियुक्त शिक्षक का विद्यालय परिसर से बुधवार दोपहर पकड़ौआ विवाह के नियत से लड़की वालों द्वारा अपहरण कर लिया गया.हम आप सभी को बता दे कि, अपहृत शिक्षक पातेपुर थाना क्षेत्र के महैया मालपुर का रहने वाला है. कुछ दिनों पहले ही गौतम का BPSC शिक्षक नियुक्ति में नौकरी लगी थी.
आक्रोशित लड़के वालों और लोगों ने पहले बुधवार रात और गुरुवार सुबह से दोपहर तक घंटो सड़क जाम रखा. इस दौरान SH-49 से होकर गुजरने वाली गाड़ियां बहुआरा से बरडीहा चौक होते हुए निकलीं.
प्रधानाचार्य ने अपहरण मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई :
शिक्षक गौतम कुमार के दादाजी राजेंद्र राय एवं विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्य ने अपहरण मामले को पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई. गुरुवार को लगातार पुलिस के दबाव पर लगभग तीन बजे अपहृत शिक्षक को अपहर्ताओं ने पातेपुर थाने पर पहुंचाया. पातेपुर बीईओ ने गौतम कुमार का अपहरण पकड़ौआ विवाह की नीयत से करने की बात कही.
हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, प्रभारी चंदा कुमारी ने बताया कि बोलेरो में सवार दो आदमी आए. और उन्होंने शिक्षक को कक्षा से बुलाया और जोर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर साथ ले गए. इसकी सूचना बीईओ पातेपुर एवं पातेपुर थाने में दी गई.
हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, कुछ दिनों पहले पटना हाई कोर्ट ने राज्य में पकड़ौआ विवाह के एक पुराने मामले में शादी को रद्द कर दिया था. कोर्ट कहा कि जबरदस्ती सिंदूर लगाना या दवाब में लगवाना, हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी नहीं मानी जाएगा.
यह भी पढ़ें: Satellite Internet In India
सारांश
हमारे इस लेख के माध्यम से बताएं गए सभी बिंदुओँ की सहायता से हमने आप सभी को Bihar Forced Marriage Hajipur BPSC Teacher Kidnapped से जुड़ी पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका लाभ प्राप्त कर सकें. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दिए गए जानकारी से आप संतुष्ट होंगे.