सिंगल विंडो काउंटर शुरू, आवेदन के एक सप्ताह के भीतर मिलेगी डिग्री


BRABU Degree New Update : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के डिग्री पर अब डिजिटल सिग्नेचर रहेगा. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय के पास भेजा गया है। वहां से स्वीकृति मिलते ही इसी सत्र से ही लागू हो जाएगी.

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

नैड पोर्टल पर अपलोड होगी डिग्री की सॉफ़्ट कॉपी

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी प्रशासन ने डिग्री को नैड पोर्टल पर अपलोड करने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए यह कदम उठाया है.

अब तक यूनिवर्सिटी से जारी डिग्री और अन्य प्रमाणपत्रों पर मैनुअल सिग्नेचर रहता था, जिससे नैड पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड प्रक्रिया में देरी होती थी.

लेकिन अब डिजिटल सिग्नेचर की मदद से डिग्री तैयार होते ही उसकी सॉफ़्ट कॉपी नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी यानी नैड पोर्टल पर अपलोड हो जाएगी.

अब इस तरह से होगी डिग्री की छपाई

आपको बता दें की, बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में डिग्री की छपाई अब प्राप्त आवेदनों को ट्रांजैक्शन रसीद (टीआर) से मिलान करने के बाद ही जाएगी.

आवेदन से लेकर बीआरएबीयू के विभिन्न विभागों में उसे अग्रेषित करने तक की पूरी प्रक्रिया रजिस्टर में दर्ज होगी, जिससे एप्लिकेशन स्टेट्स का ट्रैक रखना आसान होगा.

डिग्री के लिए ऐसे करें आवेदन

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा डिग्री के लिए सिंगल विंडो काउंटर प्रणाली शुरू की गई है.

छात्र-छात्राओं को डिग्री के लिए ऑनलाइन फीस भुगतान करने के बाद जरूरी दस्तावेज़ संलग्न कर आवेदन जमा करना होगा.

वेरिफिकेशन होता के बाद, एक सप्ताह के भीतर डिग्री नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी यानी नैड पोर्टल पर अपडेट हो जाएगी और कॉलेजों में भी भेज दी जाएगी.

94,210 डिग्री का स्टेटस बीआरएबीयू पोर्टल पर हुआ अपडेट

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय ने पिछले वर्षों में जारी 94,210 डिग्री का स्टेटस अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है.

छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर के माध्यम से डिग्री का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं.

बताते चलें की डिग्री जारी होने के बाद पोर्टल पर डिस्पैच की तारीख भी अंकित हो जा रही है और कॉलेज प्रतिनिधियों को डिग्री सौंप दी जा रही है.

BRABU PAT Final Result Date 2022 : पैट 2022 का फाइनल रिजल्ट इस दिन होगा जारी

BRABU PAT 2023 : इस दिन होगी पैट 2023 की परीक्षा, फिर खुलेगा आवेदन पोर्टल

BRABU PG 4th Semester Admission 2022-24 : पीजी फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों को नहीं देना होगा एडमिशन फीस



Source link