सिर्फ ₹5000 में शुरू करें ये बिजनेस, होगी करोड़ों में कमाई, जाने कैसे करें स्टार्ट : Business


Momo’s Business Idea : क्या COVID-19 में आपकी भी नौकरी छूट (Naukri Loss) गई है? या आपकी कमाई (Earn Money) बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है? या फिर आप अपना Business शुरू करने की

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

सोच रहे हैं? अगर हां… तो आप कम पैसे (Low Money) लगाकर भी अपना कारोबार शुरू (Business Startup) कर सकते हैं. कोई भी Business छोटा या बड़ा नहीं होता, अगर कुछ महत्वपूर्ण यानि Important

है तो वह आपकी Planning और एक शानदार बिजनेस आइडिया (Small Business Idea). तो आज हम आपको एक ऐसे ही शानदार बिजनेस आइडिया (Successful Business Idea) के बारे में बता रहे हैं जिसे

आप सिर्फ 5,000 रुपये की रकम से शुरू कर सकते हैं और इससे करोड़ों तक में कमाई (Earn Money) कर सकते हैं। यह फूड रिलेटेड बिजनेस (Food Related Business) है. आप कम बजट (Low Budget) में

मोमोज (Momo’s) का कारोबार शुरू कर सकते हैं. तो आज आइए जानते हैं इस Momo’s बिजनेस के बारे में सबकुछ… (Momo’s Business Idea).

सिर्फ 5,000 रुपये से कर सकते हैं शुरू

बताते चलें की अगर आप मोमोज का कारोबार (Momo’s Business) करना चाहते हैं तो आप इसे कम से कम 5000 में शुरू (Momo’s Business Startup) कर सकते हैं। आपको बता दें कि बहुत लोग को

Food Related Business करना चाहते हैं, लेकिन कम बजट के चलते नहीं पाते हैं. ऐसे में Momo’s का बिजनेस सबसे Profitable वाला सौदा साबित हो सकता है। बताते चलें यह स्ट्रीट Food खासकर युवाओं के

बीच काफी मशहूर (Quite Famous) है, लगभग सभी को पसंद होती है, और आप Momo’s Business किसी भी City में किसी भी कोने से शुरु कर सकते हैं। (Momo’s Business Idea).

जानें कैसे करें शुरूआत?

दिल्ली की Pooja Mahajan ने साल 2004 में नौकरी छोड़ Momo’s ट्रॉली शुरू कर दी. 2-3 साल Momo’s ट्रॉली चलाने के बाद 2008 में Pooja Mahajan ने लोन लेकर Delhi के घिटोरनी में खुद की

Momo’s Factory लगाई. शुरूआत में Pooja Mahajan ने भी Small Level पर ही Momo’s Business स्टार्ट किया था लेकिन बाद में Income बढ़िया होने पर Momo’s Business को बढ़ा दिया और

आज के समय में वह मोमोज वाली मैडम के नाम से Famous है और हजारों-लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में कमाई कर रही है। Pooja Mahajan ने खुद एक Interview में बताया है कि उनके लिए Naukri छोड़ कर

बिजनेस (Momo’s Business)शुरू करना आसान नहीं रहा, शुरूआती दिनों में बिल्कुल भी Order नहीं मिलते थे. लेकिन धीरे-धीरे Customer’s जुड़ते गए आज के समय में पूजा देशभर के रेस्टोरेंट में Momo’s Supply कर रही है।

जानें, इसे करने का क्या है प्रोसेस?

● सबसे पहले आप Momo’s Business का एक शानदार नाम रख लें।

● फिर आप एक Template बनवा सकते हैं. Momo’s का मेनू बना लें।

Momo’s क्या Rate होगा यह भी Set कर ले.(अपने-अपने City के अनुसार)

शुरुआत में आप कम Momo’s ही बनाएं, बाद में Customers के अनुसार बढ़ा सकते हैं. लेकिन हां, क्वालिटी (Quality) हमेशा दुरुस्त रखें.

Momo’s Business के लिए आप Shop ले सकते हे या थडी ले सकते हो वो आपके Budget के अनुसार है.

● आजकल Digital का जमाना है तो आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए Facebook,

Instagram, WhatsApp आदि पर अपना पेज बना लें. वहां इसका प्रमोशन करें, इसकी ब्रान्डिंग कर सकते हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link