How To Download Youtube Videos : YouTube: आजकल हर कोई YouTube पर Video देखना पसंद करता है. यहां तक कि YouTube पूरे जगत में सबसे लोकप्रिय Video Streaming Apps में से एक है. लेकिन कई बार हमें Video देखते उसे Download करने की इक्छा होती है लेकिन,
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
कई कारणों के वजह से हम Video Download नही कर पाते. यहां तक कि, कई बार जब हमें बेहतरीन Quality की Video देखनी होती हैं तो हमारा Internet Connection हमारा साथ नहीं देता है. Data Speed कम होने के कारण हम Video ठीक से Stream नहीं कर पाते हैं.
पर आप सभी इस परेशानी से बचने के लिए, YouTube Video App में ही Save करने की अनुमति देता है, जिससे हम उसे दोबारा देख पाएं. वहीं, यदि आप सभी चाहें तो,
अपने Phone के Storage में Video को HD Quality में Download कर सकते हैं. और इसलिए आज हम अपने इस लेख में आप सभी को 60 Second में YouTube से Video Download के तीन तरीके के बारे में जानकारी देंगे.
60 सेकंड से भी कम समय में यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें, इसके तीन तरीके हैं:
पहला तरीका: यदि आप Video को Offline देखना चाहते हैं बिना किसी Ad के तो YouTube App में ही उसे Download कर रख सकते हैं. जिसके लिए Youtube App पर ही Video Save करने का Option मिलेगा.
आप कोई Video खोलेंगे तो उसके ठीक नीचे आपको Download का Option मिल जाएगा. आप सभी को सिर्फ उस Download Button पर Tap करना है, और बस Downloading शुरू हो जाएगी.
YouTube में Ad Skip करने से Video स्ट्रीमिंग तक ये मजेदार Tricks बदल देंगी आपका एक्सपीरीयंस
कहां मिलेगा डाउनलोडेड कंटेंट:
How To Download Youtube Videos को समर्पित अपने इस लेख में हम आप सभी को बता दें कि, जो भी Content Download होगा वे सभी आपको YouTube के Library Section में उपलब्ध मिलेंगे.
जिसे आप काफी भी बिना Internet के देख सकते हैं. उसके बाद नीचे अपने Profile Icon पर Tap करने का विकल्प मिलेगा. जहां से Download कर सकते है. और इस पर Tap कर आप Saved Video को देख पाएंगे.
दूसरा तरीका – How To Download Youtube Videos
यदि आप Youtube Video को अपने फोन के Storage में Download करना चाहते हैं. तो आप सभी को पहले Youtube Video Open करना है. जिसे आप Download करना चाहते है। फिर URL में जहां Youtube हैं उसके आगे ss लिखना है.
फिर इसके बाद आपके Phone में en.savefrom.net की Website Open हो जाएगी. इसके बाद Resolution Select करें और Download पर Tab Click करें.
तीसरा तरीका – How To Download Youtube Videos
ऊपर बताये हुए दो Trick के अलावा अब हम आप सभी YouTube से Video Download करने के तीसरे तरीके के बारे में बता रहे है. जानकारी दें कि, जब आप Google Search करेंगे.
तो आप सभी को और भी कई तरीके मिलेंगे जिनके जरिए आप Youtube की Videos Download कर सकते हैं. जिसमें आप सभी को Free YouTube Download, Any Video Converter Free और 4K Video Downloader आदि जैसे कई Websites समलित हैं.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें