सीबीएसई ने कक्षा 9वीं, 11वीं के पंजीकरण को लेकर जारी की महत्वपूर्ण निर्देश : CBSE


CBSE Board Exam 2024-25 : आज हम आप सभी को अपने इसलिए के माध्यम से Central Board of Secondary Education (CBSE) द्वारा पंजीकरण को लेकर जारी किए जरुरी निर्देश के बारे में बताएंगे हम आप सभी को बता दे कि,

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Central Board of Secondary Education (CBSE) ने कक्षा 9वीं, 11वीं के छात्र-छात्राओं का पंजीकरण से जुड़ी एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. इसके अनुसार, CBSE Board ने 2025 में होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए कक्षा 9th और 11th के

Data Submission के लिए Registration प्रक्रिया शुरू कर दी है. CBSE Board की Official Website cbse.gov.in पर इससे जुड़ी आधिकारिक सूचना हो चुकी है. नोटिस देखने के लिए संबंधित स्कूल और छात्र CBSE की Website पर जा कर देख सकते हैं।

CBSE Board Exam 2024: ये देनी होगी फीस

Official Notice के मुताबिक, कक्षा 9, 11 के छात्र-छात्राओं का डेटा जमा करने के लिए 12 सितंबर से पंजीकरण शुरू किया गया है, और पंजीकरण की प्रक्रिया 12 अक्टूबर, 2023 तक चलेगी. हम आप सभी को बता दे की, पंजीकरण फीस के तौर पर भारतीय छात्रों को 300 रुपये का और विदेशी छात्रों को 500 और 600 रुपये फीस देनी होगी.

सूचना के अनुसार, अंतिम तिथि के बाद कक्षा 9th और 11th के छात्रों का पंजीकरण डेटा जमा करने पर भारतीय छात्रों को ₹2300 विलंब शुल्क और विदेशी छात्रों को ₹2500 और ₹2600 विलंब शुल्क देना होगा.

फॉर्म में सही डिटेल्स उपलब्ध कराएं :

CBSE ने अपने आधिकारिक नोटिफिकेशन में साफ कहां है कि, सही डेटा अपलोड करना स्कूल की जिम्मेदारी है. वह यह देखें कि Form में छात्र के नाम, माता, पिता, अभिभावक, जन्मतिथि सहित अन्य सभी की वर्तनी सही है कि नहीं. इसके अलावा, स्कूल द्वारा बनाए गए प्रवेश रजिस्टर के अनुसार होनी चाहिए. इस संबंध में अन्य निर्देश पढ़ने के लिए स्कूल CBSE की Official Site पर विजिट कर सकते हैं.

CBSE ने नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है कि, एक बार विवरण भरने के बाद, Upload Data में सुधार के लिए कोई विंडो उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. इसीलिए सही डेटा अपलोड करना स्कूल की जिम्मेदारी है. छात्र के नाम, माता, पिता, अभिभावक, जन्मतिथि की वर्तनी सही होनी चाहिए और स्कूल द्वारा बनाए गए प्रवेश और निकासी Register के अनुसार होनी चाहिए.

हम आप सभी को बता दें कि CBSE 9th और 11th पंजीकरण उन छात्रों के लिए जरूरी होती है, जो अगले साल कक्षा 10th या 12th की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. इन आंकड़ों के आधार पर ही CBSE आने वाली वर्ष के लिए 10th या 12th की परीक्षाओं के आयोजन के लिए Planning करता है.

हम आप सभी को बता दे की, Online के माध्यम से पंजीकरण डेटा जमा किए जाएंगे, केवल उन्हें ही सत्र 2024-25 में कक्षा 10th या 12th की बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी जो अपना पंजीकरण डेटा जमा कर चुके हो

हम आप सभी को बता दें कि CBSE Board कक्षा 9th, 11th के छात्रों का अपना डेटा OASIS Platform पर भरना होगा. पर छात्रों के पंजीकरण के साथ आगे बढ़ने से पहले, मौजूदा स्कूलों को OASIS और PHE Portal पर Data Update करना होगा.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link