NTA CUET PG Admission 2025 Online Apply : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने 2 जनवरी को सीयूईटी पीजी परीक्षा 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की सीयूईटी पीजी परीक्षा के जरिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी और अन्य कई यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्स में एडमिशन मिलता है. बड़ी संख्या में लोग सीयूईटी पीजी परीक्षा की तैयारी करते हैं.
ऐसे में 2 जनवरी यानी गुरुवार को एनटीए ने सीयूईटी पीजी परीक्षा 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐसे में जानें कब होगी ये परीक्षा, कब से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी.
सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा शेड्यूल
एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी विस्तृत शेड्यूल के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 13 मार्च से लेकर 31 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी.
सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा मोड ?
एनटीए की वेबसाइट पर जारी विस्तृत शेड्यूल के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के फाॅर्म में आयोजित होगी. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
सीयूईटी पीजी 2025 आवेदन तिथि
सीयूईटी पीजी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बीते गुरुवार यानी 2 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और लास्ट डेट 1 फरवरी है. हालांकि आवेदन फीस के भुगतान की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2025 है.
सीयूईटी पीजी 2025 पात्रता
सीयूईटी पीजी 2025 के लिए ऐसे अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने स्नातक यानी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है या वे अपने लास्ट सेमेस्टर में हैं.
सीयूईटी पीजी 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होमपेज पर सीयूईटी पीजी 2025 अप्लाई का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, अपना मोबाइल नंबर डालकर साइन इन कर लें।.
- आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा, उसे ध्यानपूर्वक भरें एवं सही तरीके से सब्जेक्ट का चुनाव करें.
- इसके बाद जरुरी डाॅक्युमेंट्स को स्कैन कर ऑनलाइन अपलोड कर दें.
- अब अपने कैटेगरी के अनुसार, आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर दें।.
- आपका आवेदन फाॅर्म सब्मिट होकर आपके सामने आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
महत्वपूर्ण लिंक्स
सीयूईटी पीजी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन : यहां से करें
सीयूईटी पीजी 2025 के लिए नोटिस डाउनलोड : यहां से करें
.