सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? जाने कोर्स, योग्यता सहित पूरी जानकारी : Software


7 Best Programing Language : हम सभी को ये बखूबी पता है कि, पूरी दुनियां Technology के तरफ बड़ी ही तेजी से आगे बढ़ रही है. वहीं इसकी मांग भी दिन प्रतिदिन पड़ती जा रही है ऐसे में हम सभी को आने वाले Technology की दुनिया के लिए खुद को तैयार करना चाहिए

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

और इसी के साथ हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों के लिए 7 Best Programing Language लेकर आये है. यानी अगर आप किसी बड़ी कंपनी में Software Engineer की नौकरी लेना चाहते हैं या Computer से जुड़ी कोई बड़ी काम को अंजाम देना चाहते है तो, आपको कुछ खास

Programing Language की नॉलेज होनी चाहिए. और इसलिए आज हम आप सभी के लिए ऐसे Computer Programming Language के बारे में बतायेंगे, जिसे पढ़कर आप बड़ी ही आसानीपूर्वक किसी भी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के Post पर Naukri ले सकते है.

वहीं हम आप सभी को यह भी जानकारी दें कि, सॉफ्टवेयर की ज्ञान होना अति-आवश्यक होता है. वहीं विभिन्न तरह के Software का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ खास Computer Language को सीखना अतिआवश्यक है.

हम आप सभी पाठकों को ऐसे ही कंप्यूटर लैंग्वेज के बारे में जानकारी देंगे जो आमतौर पर बेहद प्रचलित हैं मगर कुछ कंप्यूटर लैंग्वेज प्रचलित नही है उनके बारे में भी बतायेंगे क्योंकि उनकी मांग बहुत अधिक है.

7 Best Programing Language – एक नजर

Article Name 7 Best Programing Language
Course Name Python, Ruby, JAVA, SWIFT, RUST, KOTLIN, GO
Eligibility Anyone Can Join These Course
Apply Process Online
Years 2023
Benefits Get Different Job With Computer Course

वर्तमान समय में दुनिया को टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ते देख, इंसानी भाषा के साथ ही साथ Computer Language को सीखना भी आवश्यक हो गया है. कंप्यूटर के तरह-तरह का Language का इस्तेमाल करके कुछ खास सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम Ready किया जाता है. एक Software Engineer के रूप में काम करने के लिए आपको कंप्यूटर के कुछ महत्वपूर्ण भाषा का ज्ञान होना चाहिए.

JAVA – 7 Best Programing Language

हम आप सभी पाठकों को बता दें कि, हमारे आज के 7 Best Programing Language में सबसे पहले प्रसिद्ध Language जावा आता है. यह एक बहुत ही Versatile Language है जिसका इस्तेमाल विभिन्न तरह के कार्य के लिए किया जाता है. JAVA को सीखने के पश्चात आप सभी कंप्यूटर लैंग्वेज को इतना बेहतरीन तरीके से समझ जायेंगे कि तमाम Computer Language आपके लिए आसान हो जाएगा.

बता दें कि, यह एक बहुत Old Computer Language Java है मगर इसके स्पीड के कारण आज भी इसका इस्तेमाल Gaming और Website Development जैसे कार्य में किया जाता है. इस Programming Language को चलाने के लिए किसी खास प्लेटफार्म की जरूरत नहीं होती है इसके अतिरिक्त इसे आप आसानी से Type कर सकते हैं.

Rust The Best Programing Language

बता दें की, ये एक नया और खास तरह का Computer Language है. जिसका इस्तेमाल खास तौर पर किसी सॉफ्टवेयर को फास्ट और पूरी तरह से ,Secure रखने के लिए किया जाता है. किसी भी सॉफ्टवेयर को यदि आप सभी Secure रखना चाहते हैं. जिससे उसमें किसी भी तरह की हैकिंग कर पाना असंभव हो तो इस Programming Language का यूज़ किया जाता है.

इसके अतिरिक्त वर्तमान समय में Software और Applications की स्पीड बहुत अधिक मायने रखती है.इस बजह से इसका यूज़ खास तौर के सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए किया जाता है, जहां आप Security और Speed के साथ कोई भी Compromise नहीं कर सकते हैं.

KOTLIN

यदि आप किसी Software या Application को डिजाइन करना चाहते है तो आप सभी को KOTLIN Computer Language की ज्ञान होनी चाहिए. क्योंकि यह एंड्रॉयड का ऑफिशियल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. क्योंकि किसी भी तरह के Software या Application को सही तरीके से Work करनाने के लिए इस

Computer Language का यूज़ किया जाता है. वहीं आजकल हमारे और आपके मध्य एंड्रॉयड बहुत ही प्रसिद्ध Operating System है इस कारण से यह लैंग्वेज भी बड़ी तेजी से लोगों के मध्य प्रसिद्ध होता जा रहा है. और में यदि आप एक Software Engineer के रूप में काम करना चाहते हैं तो आपको इस भाषा को अवश्य ही सीखना चाहिए.

GO (GOLANG)

हम आप सभी को बता दें कि, यह एक बेहतरीन किस्म का Computer Language है जो बेहद आसान होता है. इस Computer Language को कोई भी व्यक्ति आसानीपूर्वक सीख सकता है. और इस Language का यूज़ करके आप एक Software और Applications को निर्मित कर सकते है.

आज के दौर में यह एक नया भाषा है परन्तु इसका यूज़ बड़ी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. वहीं विख्यात कुछ लोगों का कहना है कि यह Computer Language इतना हद तक आसान है कि इसके यूज़ यदि Artifical Intelligence के साथ किया जाए तो आप तुरंत बड़ी आसानी से किसी भी तरह के Software को डिजाइन कर सकते है. इस कारण से आने वाले समय के मुताबिक आप सभी को कंप्यूटर लैंग्वेज बेशक सीखना चाहिए.

SQL

बता दें कि, यह एक पुराना Computer Language है. जिसका यूज़ Database रेडी करने के लिए किया जाता है. किसी भी Software Engineer के लिए एक Efficient Database तैयार करने के लिए इस लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है.

तो वहीं आप आसानी से इस Language का यूज़ करके अपने Computer Programming को और भी बेहतरीन बना सकते है. एक Success Software Engineer बनने के लिए यह लैंग्वेज अतिआवश्यक है और लोग इसका इस्तेमाल निरन्तर कर रहे हैं.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link