सोना-चांदी आज फिर हुआ सस्ता, जानें क्या है 10 ग्राम गोल्ड की कीमत : Business


Gold Silver Price Today : भारतीय सर्राफा बाजार (Indian Bullion Market) में आज यानि 17 August, 2023 को सोना और चांदी (Gold Silver Price Today) सस्ता हुआ है। आपको बताते चलें सोने

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

की कीमत (Gold Price Today) 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे है. वहीं, चांदी का भाव (Silver Price Today) ₹70,000/- प्रति किलो (Per KG) से कम है. राष्ट्रीय स्तर (National Level) पर 999 शुद्धता वाले

24 कैरेट के 10 ग्राम सोने (24K Gold Price) की कीमत 58476 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत (24K Silver Price) 69840 रुपये है। (Latest Gold Silver Price).

सोना और चांदी हुआ सस्ता

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार यानि 16 August, 2023 की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना (24K Gold Price) 58836 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज यानि

17 August, 2023 की सुबह (Morning) में 58476 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है। (Gold And Silver Have Become Cheaper On The Basis Of Purity).

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आज सुबह 995 शुद्वता वाले 10 ग्राम सोने का दाम (Gold Price) घटकर ₹58242 पर आ गया है।

वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना (22K Gold Price) आज 53564 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम (18K Gold Price) 43857 पर आ गए हैं। (Gold Silver Price Today).

वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर (14K Gold Price) 34209 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज (Silver Price Today) 69840 रुपये की हो गई है।

ऐसे जाने सोने-चांदी का भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) की ओर से केंद्रीय सरकार यानि Central Government द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट (Gold Silver Price) जारी नहीं

किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट (22K & 18K Gold Jewelery Rates) जानने के लिए 8955664433 पर Missed Call दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS- Short Message Service के जरिए रेट्स मिल जाएंगे.

इसके अलावा लेटेस्ट अपडेट्स की जानकारी के लिए इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। (Gold Silver New Price).

IBJA द्वारा रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि Indian Bullion Jewelers Association की ओर से जारी कीमतों (Gold Silver Price) से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव (Gold Standard Rate) की जानकारी मिलती है। बताते चलें ये सभी दाम TAX और

Making Charge के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट TAX समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link