सोना-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें आज कितना महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड : India


Gold Silver Price Today 13 October 2023 : इसी महीने 15 अक्टूबर, 2023 दिन रविवार से भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही सोना और चांदी खरीदने वालों की भीड़ लगने लगेगी. आपको बताते चलें की ऐसे में

Festive Season की शुरुआत से पहले Latest Gold Silver Price में बढ़त देखी जा रही है. वायदा बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोना हरे निशान के साथ कारोबार कर रहा है। आपको बताते चलें शुरुआती दौर में यह 57,970 रुपये

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है. इसके बाद Today Good Price में और बढ़त दर्ज की गई है और यह कल के मुकाबले 152 रुपये यानी 0.26 फीसदी बढ़कर 58,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सोने के साथ-साथ आज चांदी के दाम भी बढ़े

आपको बता दें सोने के साथ-साथ आज 13 October, 2023 दिन शुक्रवार को Today Silver Price में भी बढ़त दर्ज की जा रही है. Multi Commodity Exchange पर चांदी ₹69,526 प्रति किलोग्राम पर खुली. इसके बाद इसकी कीमत में

तेजी देखी और यह कल के मुकाबले ₹452 यानी 0.65% तेजी के साथ ₹69,526 प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है. गुरुवार को चांदी ₹69,475 के स्तर पर बंद हुई थी. (Silver Price Today 13 October 2023)

यहां देखें प्रमुख शहरों में गोल्ड-सिल्वर के दाम

City Name Today 24K Gold Price Today 1 KG Silver Price
Delhi ₹59,060/- ₹72,600/-
Mumbai ₹58,910/- ₹72,600/-
Chennai ₹59,000/- ₹75,000/-
Kolkata ₹58,910/- ₹72,600/-
Jaipur ₹59,060/- ₹72,600/-
Noida ₹59,060/- ₹72,600/-
Ghaziabad ₹59,060/- ₹72,600/-
Lucknow ₹59,060/- ₹72,600/-
Patna ₹58,960/- ₹72,600/-
Gurugram ₹59,060/- ₹72,600/-
Pune ₹58,910/- 72,600/-
Amritasar ₹59,060/- ₹72,600/-

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चमका सोना-चांदी

घरेलू बाजार की तरह International Market में भी Today Gold Silver Price में तेजी देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना आज 0.3% की तेजी के साथ 1,873.25 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. वहीं America में गोल्ड के दाम में

0.2% की तेजी देखी जा रही है यह 1,885.980 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. सोने के अलावा Today Silver Price भी 0.5% की तेजी देखी जा रही है और यह 21.94 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link