Sone Chandi Ka Bhav 12 October 2023 : नवरात्रि का त्योहार नजदीक है, ऐसे में कई लोग पूजा को लेकर Gold Silver के गहने बनाने के बारे में सोचते हैं अगर आप भी दुर्गा पूजा को लेकर Gold Silver की खरीदारी करना चाहते हैं तो
आपके लिए आज 12 October, 2023 दिन गुरुवार अच्छा है क्योंकि Today Gold Price में स्थिरता देखी गयी है तो वहीं Today Silver Price में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। (Sone Chandi Ka Bhav 12 October 2023)
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
आपको बताते चलें राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 12 October, 2023 दिन गुरुवार को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव ₹58,010 दर्ज किया गया है वहीं, चांदी प्रति किलो ₹75,000 के भाव से बेची जाएगी.
वहीं 22K Gold Price Today की बात करें तो 10 ग्राम का मूल्य ₹55,250 तय की गयी है, जबकि कल 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम का रेट 54,250 तय किया गया था. जबकि अन्य शहरों (Other Cities) की बात करें तो देवघर जमशेदपुर तथा धनबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम का मूल्य 55796 रुपये है जबकि कल इन शहरों में इसकी कीमत 55403 रुपये आकी गयी थी.
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
सोने के गहने (Gold Jewelry) खरीदते समय हमेशा Quality को ध्यान में रखकर ही खरीदारी करनी चाहिए इसके लिए आपको गहने के Hallmark को देखना बहुत जरूरी है, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है। आपको बताते चलें कि भारत
के एकमात्र एजेंसी Bureau of Indian Standards (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग अलग होता है जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें. (Today Gold Price 12 October 2023)
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें