स्नातक और पीजी में एडमिशन से पहले होगी छात्रों की काउंसिलिंग, पढ़ें पूरी खबर


BRABU UG PG Admission Counciling 2025 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक और पीजी में एडमिशन के लिए कॉलेज चुनने के लिए छात्रों की काउंसिलिंग कराई जायेगी।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

इस बात की जानकारी बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने दी है। उन्होंने बताया की इसको लेकर बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी प्रशासन तैयारी शुरू कर दी गई है।

आवेदन के बाद होगी छात्रों की काउंसिलिंग

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह बताया ने स्नातक और पीजी में एडमिशन के लिए कॉलेज चुनने के लिए छात्रों की काउंसिलिंग उनके ऑनलाइन आवेदन के बाद की जायेगी।

काउंसलिंग के दौरान यह देखा जायेगा कि किस जिले के स्टूडेंट्स कौन सा कॉलेज चुन रहे हैं। अगर बेतिया के स्टूडेंट्स मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के कॉलेजों को चुन रहे हैं तो काउंसिलिंग में स्टूडेंट्स को बताया जायेगा,

कि उनके लिए बेतिया और मोतिहारी का कॉलेज सहूलियत भरा होगा। ताकि नजदीक के कॉलेज में वह 75 प्रतिशत हाजिरी पूरी कर सकेंगे।

बीआरएबीयू में पहली बार छात्रों को कॉलेज चुनने के लिए होगी काउंसलिंग की व्यवस्था

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह बताया ने कि कई छात्र दूसरे जिले के होते हैं, लेकिन कॉलेज मुजफ्फरपुर में चुन लेते हैं।

उन्होंने बताया की कॉलेज दूर होने से वह रेगुलर कक्षा नहीं कर पाते हैं। काउंसिलिंग में छात्रों को बताया जायेगा कि उनके लिए कौन-सा कॉलेज चुनना बेहतर होगा।

उन्होंने बताया की बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में पहली बार स्नातक और पीजी में एडमिशन के लिए छात्रों को कॉलेज चुनने में मदद के लिए काउंसिलिंग कराई जा रही है।

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में हर साल स्नातक में डेढ़ लाख और पीजी में सात हजार छात्र एडमिशन लेते हैं।

छात्रों को एसएमएस से भेजी जायेगी बीआरएबीयू की सभी जानकारी

बीआरएबीयू प्रशासन ने बताया है की मेरिट लिस्ट में चयन के बाद छात्रों को एसएमएस से जानकारी भेजी जायेगी। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के दौरान समय छात्रों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिया जाएगा।

उसी पर उन्हें बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी की तरफ से सारी जानकारी दी जायेगी। डीएसडब्ल्यू ने बताया है कि स्नातक और पीजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय छात्र सही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दें।

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अभी पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जनवरी 2025 के पहले सप्ताह से शुरू होने वाली है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में है ऐसी व्यवस्था

आपके जानकारी के लिए बताते की दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन से पहले कॉलेज चुनने के लिए छात्रों की काउंसिलिंग की जाती है। डीयू के बाद बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में यह सुविधा छात्रों के लिए शुरू हो रही है।



Source link