BRABU UG Internship and Research Course : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) समेत देशभर के यूनिवर्सिटी के अधीन संचालित
कॉलेजों में स्नातक में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से Internship and Research करना होगा। आपको बता दें स्नातक उत्तीर्ण (Graduation Pass) होने के साथ ही विद्यार्थियों को रोजगार मिल जाए, इसको लेकर विश्वविद्यालय
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
अनुदान आयोग (UGC) ने इंटर्नशिप और रिसर्च इंटर्नशिप पालिसी तैयार की है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP – 2020 ) के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू चार वर्षीय डिग्री कोर्स में इसे प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया है। आपको बताते चलें
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC ने New Internship Policy- 2023 को India Skill Report- 2022, NEP – 2020, Curriculum and Credit Framework के आधार पर तैयार किया है।
तीन और चार वर्ष दोनों विद्यार्थियों को करना होगा इंटर्नशिप
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC की ओर से जारी नीति के अनुसार चार वर्षीय स्नातक कोर्स में तीन और चार वर्ष दोनों कोर्स में विद्यार्थियों को Internship and Research करना होगा। जो विद्यार्थी सिर्फ तीन वर्षीय स्नातक डिग्री करना
चाहते हैं या 4 Year Degree Honours करना चाहते हैं। उन्हें चौथे सेमेस्टर के बाद 60 से 120 घंटे का इंटर्नशिप, हैंड्स आन ट्रेनिंग, लघु शोध प्रबंध, सेमिनार, जर्नल और सोशल प्रोजेक्ट के साथ ही किसानों और उद्योग पर अध्ययन कर सकते हैं।
इसके लिए दो से चार क्रेडिट का निर्धारण किया गया है। वहीं Four Year UG Degree Honors with Research के लिए पूरा एक सेमेस्टर इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट पर आधारित होगा। इस कोर्स के विद्यार्थियों को आठवें सेमेस्टर में विश्वविद्यालय
और उच्च शिक्षण संस्थान की ओर से चयनित पद्धति के अनुसार शोध प्रबंध, शोध पद्धति, डिशर्टेशन और रिसर्च प्रोजेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए आठ से 12 क्रेडिट का निर्धारण किया गया है।
इन संस्थानों में मिलेगा इंटर्नशिप का मौका
आपको बताते चलें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC की योजना के अनुसार वैश्विक मांग वाले क्षेत्र (Agriculture, Banking, Financial, Insurance, Fast Moving Consumer Goods, Tourism and Hospitality,
Public and Legal Policy, Environment Education, Communication, Commerce, Small Industries, Internet of Things, AI, Machine Learning, Deep Learning, Reality- Virtual Reality, Healthcare ,
Life Sciences, Automotive Retail, Sports Wellness – Physical Education आदि में हाईब्रिड मोड में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। इसमें स्थानीय बाजार व उद्योगों को भी शामिल किया जाएगा।
UGC के अध्यक्ष ने बताया
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने बताया है कि अब सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, विद्यार्थियों को प्रायोगिक जानकारी भी मिले। इसके लिए सिलेबस में Internship अनिवार्य किया गया है।
उन्होंने बताया की छात्रों को Internship के दौरान तकनीकी कौशल (Technical Skills) के बारे में जानकारी मिलेगी। छात्रों को पेशेवरों, विशेषज्ञों और सलाहकारों से जुड़कर बाजार की जरूरतों के अनुसार तैयार करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। रिसर्च में आम लोगों की समस्याओं से लेकर नए विषयों को भी शामिल किया जाएगा।
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.