BRABU Degree Certificate Update : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर के पौने तीन लाख छात्रों का रिजल्ट फंस सकता है। इन छात्रों का UG Registration Slip जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें यह मामला सत्र 2022-25 और चार वर्षीय स्नातक 2023-27 का है। ये छात्र Provisional Registration पर ही काम चला रहे हैं।
छात्रों को होगी ये परेशानी
बताते चलें बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के UMIS में प्रिंटर नहीं चलने से दो सत्र के छात्रों का रजिस्ट्रेशन स्लिप नहीं निकल सकता है। BRA Bihar University से जुड़े कर्मियों ने बताया कि अगर छात्रों का यूजी रजिस्ट्रेशन स्लिप जारी नहीं हुआ तो उनके Degree Certificate पर संकट हो जायेगा। बिना UG Registration Slip के छात्रों के सर्टिफिकेट जारी करने में परेशानी होगी।
________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें
बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने बताया कि UMIS में प्रिंटर की क्या दिक्कत है, इसका पता कर जल्द समस्सा का हल निकाला जायेगा। उन्होंने बताया कि यूएमआईएस में प्रिंटर और कंप्यूटर की जानकारी बिहार यूनिवर्सिटी प्रशासन को दे दी गई है।
प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन पर छात्रों ने दी परीक्षा
बताते चलें बिहार यूनिवर्सिटी के सत्र 2022 के छात्रों ने Provisional Registration Number पर ही फाइनल परीक्षा दे दी। इन छात्रों का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया, लेकिन अबतक इन छात्रों के कॉलेजों को Registration Slip नहीं गया है। बता दें वर्ष 2022 के बाद चार वर्षीय स्नातक 2023-27 के छात्र भी फाइनल परीक्षा प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन पर ही देंगे। इन छात्रों का भी रजिस्ट्रेशन स्लिप जारी नहीं हुआ है।
आपको बता दें बिहार यूनिवर्सिटी के चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 में डेढ़ लाख और तीन वर्षीय स्नातक सत्र 2022-25 में सवा लाख छात्रों ने पार्ट वन में एडमिशन लिया था।
कमेटियों से पास होने पर भी नहीं खरीदा जा रहा प्रिंटर
BRA Bihar University से जुड़े लोगों ने बताया कि कमेटियों से पास होने के बाद भी UMIS के लिए प्रिंटर नहीं खरीदा जा रहा है। UMIS में इस्तेमाल होने वाले प्रिंटर की कीमत दो से तीन लाख रुपये होगी। इससे पहले UMIS में एसी भी खराब हो गया था, जिसके बाद वहां कामकाज ठप हो गया था। काफी पत्राचार के बाद UMIS में एसी लगवाई गई। बिहार यूनिवर्सिटी में Admit Card जारी करने से लेकर रजिस्ट्रेशन स्लिप जारी करने तक का काम UMIS में होता है।
कॉलेज लगातार मांग रहा रजिस्ट्रेशन स्लिप
बिहार यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों ने बताया कि कॉलेज लगातार छात्रों का Registration Slip मांग रहा है, लेकिन बीआरएबीयू नहीं दे पा रहा है। कई कॉलेज के प्रतिनिधि रोज बिहार यूनिवर्सिटी स्लिप लेने पहुंच रहे हैं। कॉलेजों का कहना है कि कॉलेज के रिकार्ड के लिए छात्रों का Registration Slip रहना जरूरी है।