BRABU UG 3rd Semester Exam Form Date 2023-27 Extended : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 का परीक्षा फॉर्म 5 मार्च तक फाॅर्म भरा जाएगा।
पेंडिंग रिजल्ट सुधार करवाने के लिए छात्र-छात्राएं काॅलेज से लेकर यूनिवर्सिटी तक लगा रहे चक्कर : BRABU UG 3rd Semester Exam Form Date 2023-27 Extended
मिली जानकारी के अनुसार, अब तक कई छात्र-छात्राओं का BRABU UG 1st & 2nd Semester Result Pending है. वे अपना रिजल्ट सुधार करवाने के लिए आवेदन देने के बाद वह काॅलेज से लेकर यूनिवर्सिटी तक का चक्कर लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें…
वहीं कई काॅलेजाें के प्राचार्याें ने बताया है कि जिन छात्राें का BRABU UG 1st & 2nd Semester Result Pending सुधार नहीं हाे सका है, वे परेशान है. विवि स्तर से रिजल्ट सुधार कर जारी किया जाएगा, तभी उनके क्रेडिट की गिनती की जाएंगी.
J
यदि 5 मार्च के बाद BRABU UG 1st & 2nd Semester Result में सुधार हाेता है और किसी छात्र काे 28 क्रेडिट मिल जाता है, ताे उन्हें BRABU UG 3rd Semester Exam 2023-27 में शामिल नहीं हो पायेंगे।
आपको बता दें की चार वर्षीय स्नातक काेर्स के रेगुलेशन के अनुसार, UG 1st & 2nd Semester में 28 क्रेडिट मिलने पर ही छात्र का एडमिशन BRABU UG 3rd Semester में लिया जायेगा और उसे परीक्षा में शामिल करवाया जायेगा.
होली के बाद ली जाएंगी स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा : BRABU UG 3rd Semester Exam Form Date 2023-27 Extended
BRABU की ओर से स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा हाेली के बाद ली जाएंगी. इसके लिये परीक्षा फाॅर्म भरने की प्रक्रिया जारी है. पहले 20 फरवरी तक का फॉर्म भरने के लिए समय दिया गया था, जिसे बढ़ाकर 5 मार्च कर दिया गया है.