स्नातक पार्ट- 2 की परीक्षा आज से, एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले इन 21 बातों का रखें ध्यान : BRABU


BRABU TDC Part 2 Exam 2023 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) की ओर से स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट- 2 की परीक्षा आज गुरुवार से शुरू

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

हो रही है। आपको बता दें मुजफ्फरपुर के अलावा, सीतामढ़ी, बेतिया, बगहा, मोतिहारी और वैशाली में भी केंद्र बनाए गए हैं। कुल 47 केंद्रों पर स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट- 2 परीक्षा ली जाएगी। (BRABU TDC Part 2 Exam 2023).

कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की थी भारी भीड़

आपको बताते चलें स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट- 2 परीक्षा से एक दिन पूर्व Admit Card लेने के लिए कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ थी। कॉलेजों में Admit Card वितरण के लिए काउंटर की व्यवस्था की गई थी।

एक साथ तीनों संकाय के छात्र – छात्राओं के पहुंचने से कॉलेजों में सुबह से ही भारी भीड़ थी। कुछ छात्र – छात्राओं के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी भी हो गई थी। इसे BRA Bihar University- BRABU से सुधार कराने को कहा गया।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि छात्र – छात्राओं ने Online Exam Form भरने के समय जो जानकारी दी थी। उसे ही Admit Card में फीड किया गया है।

ऐसे में विद्यार्थियों की ओर से दिया गया डाटा ही उसमें है। यदि छात्र – छात्राओं के Admit Card में कोई गड़बड़ी है तो वे कॉलेज के माध्यम से अपना आवेदन BRABU को भेजें। यहां से उसका सुधार कर दिया जाएगा।

यहां पढ़ें परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस

(01). परीक्षार्थी को नियत समय से आधा घंटे पूर्व Exam Center पर पहुंच जाना है।

(02). परीक्षार्थी को अपने साथ फोटो सहित मूल (Original) पहचान पत्र यथा आधार कार्ड/ वोटर कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस (इनमें से कोई एक) अनिवार्य रूप से परीक्षा केन्द्र पर लाना अनिवार्य है अन्यथा उन्हें परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

(03). परीक्षा प्रारम्भ होने के आधे घंटे के बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने नहीं दिया जाएगा और वे परीक्षा से वंचित हो जाएंगे।

(04). परीक्षा का समय समाप्त हो जाते ही अथवा लिखना समाप्त करने पर परीक्षार्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका कक्ष के प्रधान निरीक्षक को देना होगा किसी भी दशा में उत्तर पुस्तिका डेस्क पर न छोड़ी जाय और न उसे परीक्षा भवन से बाहर निकाला जाए।

(05). जो उत्तर पुस्तिका एक बार सौंपी जा चुकी है, यह किसी भी दशा में परीक्षार्थी को लौटायी नहीं जायेगी।

(06). प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए एक निर्दिष्ट सीट का प्रबंध रहेगा जिस पर उसके प्रवेश पत्र में अंकित संख्या लिखी होगी।

(07). परीक्षार्थी अपने निर्देष्ट स्थानों पर बैठे जो परीक्षार्थी परीक्षा में दूसरे की सहायता करता या किसी प्रकार से अवैध सहायता लेने की चेष्टा करता हुआ अथवा परीक्षा में अनुचित लाभ के लिए अन्य उपाय करता हुआ पाया जायेगा, वह परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा।

(08). परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन ले जाना वर्जित है पाये जाने की स्थिति में मोबाईल को जब्त कर परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया जायेगा।

(09). जो परीक्षार्थी भवन में अवैध उपायों का उपयोग करते हुए पाये जायेंगे उन्हें नियमानुसार दण्डित किया जायेगा उत्तर लिखना प्रारम्भ करने से

(10). पहले प्रत्येक परीक्षार्थी के लिये अपनी उत्तर पुस्तिका के आवरण पृष्ठ पर अपना केन्द्र और नामांक तथा पंजीयन संख्या लिखना अनिवार्य है परन्तु परीक्षार्थी को अपना नाम कदापि नहीं लिखनी है।

(11). परीक्षार्थीयों को चेतावनी दी जाती है कि जिस उत्तर पुस्तिका में केन्द्र नामाक और पंजीयन संख्या स्पष्ट रूप से लिखी न होगी उसे जाँचा नहीं जाएगा।

(12). यदि कोई परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका में कोई आपत्तिजनक या अनुचित बात लिखने का अपराधी पाया जायेगा तो उसका नाम विश्वविद्यालय में उचित कारवाई के लिए भेज दिया जाएगा।

(13). परीक्षाकक्ष से प्रश्न पत्र और प्रवेश पत्र के सिवा और कोई कागजपत्र बाहर ले जाना परीक्षार्थीयों के लिए वर्णित है।

(14). परीक्षाकक्ष के प्रधान निरीक्षक के आदेश पर परीक्षार्थी के लिए अपेक्षित स्थान पर अपना हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा।

(15). प्रश्न-पत्र बांटने के बाद एक घंटा तक किसी को अपनी उत्तर पुस्तिका वापस नहीं करने दी जायेंगी।

(16). प्रधान निरीक्षक की अनुमति के बिना परीक्षा समाप्ति के पहले न तो कोई अपनी सीट छोड़ेगा और न परीक्षा कक्ष से बाहर जायेगा।

(17). . यदि अभ्यर्थी की फोटो अस्पष्ट त्रुटियुक्त है, तो यह Admit Card किसी भी अवस्था में मान्य नहीं होगा।

(18). अभ्यर्थी को केंद्र के केंद्राधीक्षक सहायक केंद्राधीक्षक एवं कक्ष निरीक्षकों के निर्देशों का सर्वथा अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

(19). अभ्यर्थी अपनी उत्तर पुस्तिका कक्ष निरीक्षक के हाथ में सोपे बिना परीक्षा कक्ष के बाहर नहीं जा सकेगा।

(20). परीक्षा में किसी प्रकार की पाठ्य पुस्तक / सहायक पुस्तक / मोबाइल / कैलकुलेटर इत्यादि नहीं लायी जा सकती है ऐसा पाए जाने पर केंद्राध्यक्ष को छात्रों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने का अधिकार होगा।

(21). परीक्षा कक्ष में अशांति उत्पन्न करने वाले विद्यार्थी नियमानुसार दंड के भागी होंगे।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link