स्नातक पार्ट 2 के छात्रों का रिजल्ट फंसा, जाने पूरा मामला : BRABU


BRABU TDC Part 2 Result Update 2020-23 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में 300 छात्रों का स्नातक पार्ट 2 का रिजल्ट फंस गया है। मामला यह मामला स्नातक सत्र 2020-23 का है। छात्रों के पार्ट 2 के प्रैक्टिकल के अंक अंकपत्र पर नहीं चढ़ाये गये हैं, जिससे इनका रिजल्ट क्लीयर नहीं हुआ है। ये छात्र रोज बिहार यूनिवर्सिटी के चक्कर काट रहे हैं।

इनका कहना है कि स्नातक पार्ट 3 परीक्षा इनलोगों ने पास कर ली, लेकिन पार्ट 2 का रिजल्ट क्लीयर नहीं होने से Naukri के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग ने पेंडिंग रिजल्ट क्लीयर करने के लिए एक आईटी सेल बना रखा है।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

कॉलेजों की लापरवाही से अटका रिजल्ट

बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया है कि कॉलेजों की लापरवाही से रिजल्ट अटका है। उन्होंने बताया की कॉलेजों ने समय पर रिजल्ट Excell Sheet में नहीं भेजा, इसलिए कुछ छात्रों की BRABU Part 2 Marksheet पर अंक नहीं चढ़े हैं, इसे ठीक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : BRABU PG Admission Apply Online 2023-25 : बिहार यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशन इस दिन से ऑनलाइन आवेदन शुरू – ऑफिशियल नोटिस हुआ जारी

अधूरा रिजल्ट लेकर छात्र काट रहे चक्कर

मुजफ्फरपुर के बिहार यूनिवर्सिटी पहुंचे स्नातक पार्ट 2 के छात्रों ने बताया कि वह आधा अधूरा रिजल्ट लेकर BRA Bihar University के चक्कर काट रहे हैं। सीतामढ़ी के एसआरकेजी कॉलेज के छात्र रोहित ने बताया कि वह Physics Honours के छात्र है, लेकिन प्रैक्टिकल मार्क्स नहीं चढ़ने से रिजल्ट पेंडिंग बता रहा है।

छात्रों ने बताया कि हमलोगों ने स्नातक पार्ट 3 परीक्षा पास कर ली, लेकिन हमें सर्टिफिकेट नहीं मिला है। पेंडिंग रिजल्ट क्लीयर नहीं होने से न तो यूनिवर्सिटी से प्रोविजनल मिल रहा है और न ही अंकपत्र। छात्रों ने बताया कि ऐसे रिजल्ट को लेकर हम क्या करें?





















Source link