स्नातक पार्ट 2 परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी, यहां चेक करें नई तारीखें : BRABU


BRABU Revised TDC Part 2 Exam Schedule : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) ने स्नातक पार्ट टू परीक्षा 2022-25 का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है।

Top -10 Question Part – 2 Exam का चाहिए तो अभी जुड़ जाए – Click Here

बीआरएबीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके ने बताया कि BRABU Part 2 Honours Paper की परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होकर 06 May, 2024 तक चलेगी। दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 09:00 AM से दोपहर 12:00 PM और दूसरी पाली दोपहर 01:PM से संध्या 04:00 PM बजे तक होगी।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

वहीं BRABU Part 2 General & Subsidiary Paper की परीक्षा 08 मई से शुरू होकर 30 मई 2024 तक चलेगी। बताया कि इसके लिए भी विषयों को पांच ग्रुप में बांटा गया है।

BRABU Part 2 Exam – 46 केंद्रों पर होगी स्नातक पार्ट 2 परीक्षा

BRA Bihar University- BRABU के द्वारा सभी कॉलेज के प्राचार्य के साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है। BRABU TDC Part 3 Exam 46 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें एक लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।

BRABU Part 2 Exam – कॉलेज से मिलेगा एडमिट कार्ड

BRABU परीक्षा नियंत्रक ने बताया की BRABU Part 2 Admit Card अगले सप्ताह में जारी किया जाएगा। कॉलेजों को ईमेल पर एडमिट कार्ड भेजा जाएगा। उसे प्रिंट कर प्राचार्य से हस्ताक्षर मुहर कराने के बाद विद्यार्थियों को दिया जाएगा।



Source link