BRABU Revised TDC Part 2 Exam Schedule : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) ने स्नातक पार्ट टू परीक्षा 2022-25 का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है।
Top -10 Question Part – 2 Exam का चाहिए तो अभी जुड़ जाए – Click Here
बीआरएबीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके ने बताया कि BRABU Part 2 Honours Paper की परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होकर 06 May, 2024 तक चलेगी। दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 09:00 AM से दोपहर 12:00 PM और दूसरी पाली दोपहर 01:PM से संध्या 04:00 PM बजे तक होगी।
________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें
वहीं BRABU Part 2 General & Subsidiary Paper की परीक्षा 08 मई से शुरू होकर 30 मई 2024 तक चलेगी। बताया कि इसके लिए भी विषयों को पांच ग्रुप में बांटा गया है।
BRABU Part 2 Exam – 46 केंद्रों पर होगी स्नातक पार्ट 2 परीक्षा
BRA Bihar University- BRABU के द्वारा सभी कॉलेज के प्राचार्य के साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है। BRABU TDC Part 3 Exam 46 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें एक लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।
BRABU Part 2 Exam – कॉलेज से मिलेगा एडमिट कार्ड
BRABU परीक्षा नियंत्रक ने बताया की BRABU Part 2 Admit Card अगले सप्ताह में जारी किया जाएगा। कॉलेजों को ईमेल पर एडमिट कार्ड भेजा जाएगा। उसे प्रिंट कर प्राचार्य से हस्ताक्षर मुहर कराने के बाद विद्यार्थियों को दिया जाएगा।