स्नातक पास छात्राओं का रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड होना शुरू, यहां से चेक करें अपना नाम


Bihar Graduation Scholarship 2025 Result Uploading Started : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन ने ग्रेजुएशन पास कर चुकी छात्राओं का रिजल्ट बिहार सरकार के कन्या उत्थान पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया है की स्नातक सत्र 2019-22 और 2020-23 में उत्तीर्ण छात्राओं का रिजल्ट शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के कन्या उत्थान पोर्टल पर अपलोड करने करने के साथ साथ ही इसे अप्रूव्ड करने की प्रक्रिया भी चल रही है।

इन जिलों का रिजल्ट अपलोड होना शुरू

बीआरएबीयू की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले के करीब 15 से अधिक कॉलेजों का डाटा अपलोड करने के बाद वैशाली जिले के कॉलेजों से जुड़े डाटा भी अपलोड करना शुरू कर दिया गया है।

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सभी यूनिवर्सिटी को पिछले सत्रों का डाटा 11 जनवरी 2025 तक कन्या उत्थान पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है।

इसके बाद छात्राएं पोर्टल खोलकर अपना डिटेल चेक कर सकेंगी। इसके लिए बहुत जल्द पोर्टल खोला जाएगा। अब तक पोर्टल नहीं खुलने से छात्राएं अपना नाम, कालेज का नाम समेत अन्य डिटेल्स नहीं देख पा रही हैं।

तीन से चार दिनों में सभी छात्राओं का दिखने लगेगा डाटा

बीआरएबीयू प्रशासन ने बताया तीन से चार दिनों में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के अंतगर्त आने वाले जिलों की सभी छात्राएं अपना नाम डाटा कन्या उत्थान पोर्टल पर देख सकेंगी।

इसके लिए बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय स्तर से ग्रेजुएशन पास करने वाली छात्राओं का रिजल्ट कन्या उत्थान पोर्टल पर अपलोड करने के साथ-साथ ही उसे वेरीफाइ भी किया जा रहा है।

वेरीफाइ करने के साथ ही कन्या उत्थान पोर्टल पर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से जुड़ा स्नातक पास छात्राओं का डाटा छात्राओं को दिखने लगेगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले मुजफ्फरपुर, उसके बाद वैशाली, फिर पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और आखिरी में सीतामढ़ी का डाटा कन्या उत्थान पोर्टल पर किया जाएगा।



Source link