स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का पेंडिंग रिजल्ट ऐसे सुधार होगा, जानिए पूरी जानकारी : BRABU


BRABU UG 1st Semester Pending Result Correction Process : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU द्वारा में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में छात्रों की पेंडिंग रिजल्ट सुधार के लिए टेबुलेशन रजिस्टर (Tabulation Register- TR) को कॉलेजों के पास भेज दिया गया है।

बिहार विवि ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि पेंडिंग के कारणों को देखकर उसे एक फार्मेट तैयार कर BRABU परीक्षा विभाग को भेजें। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग की तरफ से पहली बार Pending Result सुधार के लिए यह कदम उठाया गया है।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

अब तक BRA Bihar University- BRABU में ही टीआर का मिलान किया जाता रहा है। कॉलेजों के पास Tabulation Register- TR भेजने से पता चल सकेगा कि कौन से छात्र का नंबर कहां नहीं चढ़ सका है।

कॉलेजों की लापरवाही से पांच हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में BRABU UG First Semester में कॉलेजों की लापरवाही से पांच हजार छात्रों का Result Pending हो गया है। कॉलेजों ने Internal and practical marks नहीं भेजे, जिससे छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया।

ये भी पढ़ें : BRABU PAT 2022 Exam Date

उधर, परीक्षा विभाग के कई पत्र के बाद भी कई कॉलेजों ने Practical Marks नहीं भेजे हैं। परीक्षा विभाग की तरफ से इन कॉलेजों को फिर से रिमांडर भेजा गया है। BRABU UG First Semester Result 2024 के समय 21 कॉलेजों ने Internal and practical marks नहीं भेजे थे।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link