स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का पैटर्न जारी, तीन भाग में पूछें जाएंगे सवाल : BRABU


BRABU UG 1st Semester Exam Pattern 2023 : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर के चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 के प्रथम सेमेस्टर की फाइनल परीक्षा में तीन भागों से सवाल पूछे जाएंगे। इस बारे में राजभवन ने पूरा प्रारूप जारी कर दिया है। राजभवन के जारी निर्देश पर बीआरएबीयू के परीक्षा विभाग ने भी काम शुरू कर दिया है।

हर विषय से पूछें जाएंगे 18 सवाल

BRA Bihar University के परीक्षा नियंत्रक प्रो टीके डे ने बताया कि राजभवन की तरफ जारी प्रारूप के अनुसार ही स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में सवाल पूछे जाएंगे। राजभवन के निर्देश के अनुसार, पहले स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में हर विषय से 18 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें 20 नंबर के Objective और 50 नंबर के Subjective सवाल होंगे। पार्ट ए में 10 ऑबजेक्टिव सवाल रहेंगे।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

सभी Objective सवाल दो अंक के होंगे। पार्ट बी में लघु उत्तरीय सवाल रहेंगे। इस सेक्शन में चार-चार नंबर के पांच सवाल पूछे जाएंगे। पार्ट सी में दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछे जाएगे। दीर्घ उत्तरीय सवालों की संख्या तीन होगी। प्रत्येक दीर्घ उत्तरीय सवाल 10 नंबर के होंगे।

यह भी पढ़ें : BRABU UG 1st Semester Result Date 2023 : 10 जनवरी तक होगी स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा, जाने कब आएगा रिजल्ट?

ओएमआर शीट पर नहीं होगी परीक्षा

BRA Bihar University के परीक्षा नियंत्रक प्रो टीके डे ने बताया कि राजभवन ने ओएमआर शीट पर स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा लेने से मना किया है। उन्होंने बताया की स्नातक के पहले सेमेस्टर की परीक्ष 18 दिसंबर से होनी है। परीक्षा में एक लाख 35 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।





















Source link