स्नातक में नामांकन के लिए आज से खुलेगा पोर्टल, पहली बार घर बैठे मोबाइल से आवेदन की सुविधा : BRABU


BRABU UG Admission 2024-28 Online Form Apply : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) की ओर से स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन (BRABU UG Admission 2024) को लेकर आज से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

दोपहर 12 बजे के बाद बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का UMIS पोर्टल खोल दिया जाएगा। बीआरएबीयू ने पहली बार छात्र- छात्राओं को घर बैठे आवेदन के लिए एप की लांच की है. UMIS की ओर से इसको लेकर एप डेवलप किया गया है. इस एप को BRABU Official Website से डाउनलोड किया जा सकता है.

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

BRABU UG Online Form 2024-28 : मोबाइल एप से भी कर सकेंगे आवेदन

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से जब स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए मेधा सूची (BRABU UG Merit List) जारी की जायेगी, उसे भी एप पर देखा व डाउनलोड जा सकता है.

ये भी पढ़ें : BRABU Academic Calendar 2024-25

इसके अलावा BRA Bihar University की वेबसाइट पर दिये लिंक से भी छात्र स्नातक नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि Bihar Board की ओर से इंटर का परिणाम 23 मार्च को जारी किया जा चुका है. ऐसे में विद्यार्थी UG Admission के लिए इंतजार कर रहे हैं.

वहीं Central Board of Secondary Education (CBSEB) ने अभी कक्षा 12वीं परिणाम नहीं जारी किया है. ऐसे में बीआरए बिहार विवि ने एक महीने तक BRABU UG Admission Online Apply के लिए समय दिया है. परिणाम आने के बाद CBSE व ICSE बोर्ड के भी विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे.

BRABU UG CBCS Admission – कब कब जारी होगी मेरिट लिस्ट

जून में मेधा सूची व नामांकन की प्रक्रिया, जुलाई से कक्षाएं. BRABU University द्वारा स्नातक नामांकन से कक्षाएं शुरू करने तक की कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है. April, 2024 से May, 2024 तक आवेदन का मौका दिया जाएगा. June, 2024 के पहले सप्ताह में BRABU UG 1st Merit List जारी करेगा.

इसके बाद BRABU UG 2nd Merit List व BRABU UG 3rd Merit List आएगी. जून में बीआरएबीयू यूजी नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 July 2024 से कॉलेजों में नये सत्र की कक्षाएं चलने लगेंगी.

BRABU UG Admission के लिए 100 से अधिक कॉलेजों का मिलेगा विकल्प

चार वर्षीय स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए Online Apply Portal पर 100+ कॉलेजों का विकल्प रहेगा. यूनिवर्सिटी में इन कॉलेजों में सीटों की संख्या डेढ़ लाख से अधिक है. पिछले वर्ष 1.48 लाख विद्यार्थियों ने UG Admission लिया था.

BRABU Graduation Admission : गृह जिले में मिलेगा नामांकन का मौका

BRABU ने विद्यार्थियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए इसबार गृह जिले का कॉलेज आवंटित करने की योजना बनायी है. BRABU Graduation Admission 2024-28 के लिए विद्यार्थी आवेदन करते समय अधिकतम 10 कॉलेजों का विकल्प दे सकते हैं.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों से कहा है कि BRABU UG CBCS Admission 2024-28 के लिए वे अपने ही जिले के कॉलेज का विकल्प दें. कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़े, इसके लिए यह पहल की गयी है।

ये भी पढ़ें : BRABU TDC Part 2 Music Practical Exam Center

BRABU Admission Form Fill Up करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • अपना ही Mobile No. व Email ID दें.
  • Marksheet को ठीक से स्कैन कर अपलोड करें.
  • Photo व Signature तय साइज व फॉर्मेट में डालें.
  • जाति व कोटि का प्रमाणपत्र हो तभी विकल्प दें, अन्यथा कॉलेज आवंटित होने के बाद भी नामांकन से वंचित हो सकते हैं.
  • Name व Other Details को भुगतान करने से पहले Confirm कर लें, Online Receiving को संभाल कर रखें



Source link