स्नातक में नामांकन के लिए जारी होगी तीन मेरिट लिस्ट, जाने डेट : BRABU


BRABU UG Admission 2024-28 : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन में ऑनलाइन आवेदन के लिए न्यूनतम अंकों की शर्त नहीं है। BRABU UG Admission 2024 में चार वर्षीय CBCS के ऑर्डिनेंस का पालन किया जायेगा।

BRABU UG Admission – स्नातक में नामांकन के लिए तीन मेरिट लिस्ट होगी जारी

BRABU UG Admission Online Apply के लिए छात्र को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th Class Pass होना चाहिए। BRABU Graduation Admission के लिए तीन मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। इन तीनों सेलेक्शन लिस्ट में जिन छात्रों के नाम जारी होंगे, वह कॉलेज में जाकर UG Admission ले सकेंगे।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

BRABU UG Online Form – 15 मई तक खुला रहेगा आवेदन पोर्टल

बीआरएबीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे ने बताया की 18 April, 2024 से चार वर्षीय स्नातक में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू है। 19 अप्रैल की शाम तक 2300 Online Application आ चुके थे।

ये भी पढ़ें : BRABU PAT 2022 New Exam Date

स्नातक एडमिशन के पोर्टल पर B.A. के लिए 1964, B.Sc. के लिए 243 और B.COM के लिए 115 छात्रों ने आवेदन किये हैं। आवेदन के लिए 15 मई तक पोर्टल खुला रहेगा। इसके बाद BRABU UG Merit List 2024 जारी की जायेगी।

BRABU UG Admission- कब कब जारी होगी मेरिट लिस्ट

BRABU Examination Controller Dr TK Dey ने बताया की जून के पहले हफ्ते में BRABU UG 1st Merit List, दूसरे में BRABU UG 2nd Merit List और तीसरे हफ्ते में BRABU UG 3rd Merit List जारी होगी। June, 2024 के अंत तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। जुलाई से कक्षा आरंभ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : BRABU Part-2 Exam Question 2024

BRABU UG Admission- 15 मई के बाद भी खोला जा सकता है आवेदन पोर्टल

BRABU प्रशासन CBSE 12th Result का भी इंतजार करेगा। CBSE छात्रों को मौका देने के लिए 15 मई के बाद भी पोर्टल खोला जा सकता है। स्नातक के पोर्टल पर अभी Bihar Board (BSEB) से पास छात्र ही ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link