स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन 50 हजार के पार : BRABU


BRABU UG Admission 2024 : BRABU UG Admission के लिए अब तक कुल 54,525 आवेदन आए हैं। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों संकायों में से अब तक आर्ट्स में सबसे अधिक Online Application आए हैं। आर्ट्स में 46,529, कॉमर्स में 1,985 तो साइंस में 6,011 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

BRABU UG Admission 2024 : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) में चार वर्षीय स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए 13 दिनों में ऑनलाइन आवेदन 50 हजार के पार पहुंच गया है।

स्नातक में नामांकन के लिए 50 हजार के पार आवेदन

अब तक BRABU UG Admission के लिए कुल 54,525 आवेदन आए हैं। तीनों संकायों में से अब तक आर्ट्स में सबसे अधिक आनलाइन आवेदन आए हैं। (BRABU UG Online Apply 2024)

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

Arts में 46,529, Commerce में 1,985 तो Science में 6,011 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-28 के तहत BRABU UG Course में होने वाले नामांकन के लिए 18 अप्रैल से Online Apply की प्रक्रिया चल रही है।

ये भी पढ़ें : BRABU Vocational Admission 2024

कब जारी होगी मेरिट लिस्ट?

बीआरएबीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके ने बताया कि करीब एक महीने तक BRABU UG Online Apply की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद CBSE, ICSE and other boards से 12वीं पास छात्र- छात्राओं को आवेदन के लिए मौका दिया जाएगा।

उन्होंने बताया की जून में BRABU UG 1st, 2nd & 3rd Merit List 2024 जारी करते हुए नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नए सत्र की कक्षाएं 01 July 2024 से शुरू होंगी। इसके लिए BRABU प्रशासन ने पहले ही कार्यक्रम जारी कर दिया है।

यहां देखें विषयवार आवेदनों की संख्या

Subject Name Application Received
AIH&C 58
Bengali 14
Bhojpuri 05
Economics 453
English 1039
Geography 6615
Hindi 11955
History 16099
Home Science 3062
LSW 01
Subject Name Application Received
Mathematics 09
Music 128
Philosophy 51
Political Science 2698
Psychology 2950
Sanskrit 90
Sociology 115
Urdu 1186
Accounting and Finance 1950
Human Resource Management 10

ये भी पढ़ें : BRABU UG Admission Apply Online

Subject Name Application Received
Marketing 25
Botany 518
Chemistry 382
Electronics 06
Mathematics 900
Physics 1037
Zoology 3168
Total 54,525

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link