BRABU UG Admission 2024 : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) की तरफ से जारी पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर 65 फीसदी छात्रों ने स्नातक में नामांकन (BRABU UG Admission 2024) कराया है।
बीआरए बिहार विवि (BRA Bihar University- BRABU) में स्नातक में एडमिशन (BRABU Graduation Admission) को लेकर शनिवार को देर शाम तक परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ी रही। शनिवार को एडमिशन का अंतिम दिन था।
66315 विद्यार्थियों ने स्नातक में लिया नामांकन
बीआरएबीयू के विभिन्न कॉलेजों (BRABU Colleges) में देर शाम तक 66315 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ। मेरिट लिस्ट (BRABU UG 1st Merit List 2024) में तीनों संकाय मिलाकर एक लाख 10 हजार छात्र-छात्राओं का चयन हुआ था।
ये भी पढ़ें : BRABU TDC Part 3 Exam Form 2021-24 Date Out
लगभग 35 फीसदी छात्र-छात्राओं ने अब तक नामांकन नहीं लिया है। सबसे अधिक कला संकाय (Arts Faculty) में अब तक विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है। इसमें भी इतिहास में सबसे अधिक 13 हजार नामांकन (BRABU UG Admission) हुआ है।
बढ़ेगी तिथि या जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट?
बीआरएबीयू अधिकारियों ने बताया कि गर्मी के कारण संख्या थोड़ी कम है। बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- VRABU) में दो दिनों की छुट्टी है।
ऐसे में पहली मेरिट लिस्ट को लेकर तिथि बढ़ाई जाएगी या दूसरी मेरिट लिस्ट (BRABU UG 2nd Merit List) जारी की जाएगी, इसपर बीआरएबीयू खुलने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।