स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- 3 का मार्कशीट मिलना शुरू, यहां से देखें पूरी जानकारी : BRABU


BRABU TDC Part 3 Marksheet 2022 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- 3 के विद्यार्थियों को मिली

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

अंकपत्र यानि Marksheet में उनका नंबर बदल गया है। विद्यार्थी इसकी शिकायत लेकर लगातार बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के परीक्षा विभाग

पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- 3 की जो Marksheet उन्हें दी गई है उसमें Roll Number और अंक में गलती है। Provisional Certificate में कुछ और Roll No. अंकित है और Marksheet में कुछ और।

आवेदन करने में हो रही परेशानी

बताते चलें इस कारण उन्हें दूसरी जगह आगे की पढ़ाई के लिए (For Further Studies) आवेदन करने में परेशानी हो रही है। परीक्षा विभाग ने इस बार से विद्यार्थियों को Marksheet के साथ Provisional Certificate भी दिया है।

यह दोनों BRABU में पहली बार Computer से छापे हैं और विद्यार्थियों के बीच वितरित किए गए हैं। BRABU के परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे बताया कि कुछ Marksheet में मिस प्रिंट हो सकता है, उसमें सुधार किया जा रहा है।

छात्र कुमार अभिषेक ने बताया

R.N. College, Hajipur के छात्र कुमार अभिषेक ने बताया कि उसे Computer से बनी Marksheet दी गई है। उसमें Roll Number की जगह BM में एक जैसा कुछ अंकित हो गया है। Roll Number के अलावे Theory के Paper- 1 के

अंक में भी यही गड़बड़ी हुई है। दोनों जगह एक अतिरिक्त अंक जुड़ (Add Extra Mark’s) जाने से Roll Number और अंक दोनों गलत हो गए हैं। इसकी शिकायत को लेकर Examination Department गया था, लेकिन वहां काफी भीड़ थी।

कर्मियों ने बिना इसे ठीक किए ही वापस कर दिया। BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा विभाग से जुड़े लोगों ने बताया कि Computeries Marksheet में बड़े पैमाने पर Miss Print की शिकायतें आ रही हैं।

विद्यार्थियों ने बताया

विद्यार्थियों ने बताया कि वह पहले स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- 3 की इस Marksheet को लेकर अपने कॉलेज गए थे। लेकिन, वहां से उन्हें BRA Bihar University- BRABU भेज दिया गया। कॉलेज ने बताया है कि मार्क्सशीट

BRA Bihar University- BRABU ने छापकर भेजा है, इसलिए कॉलेज इसमें कुछ भी नहीं कर सकता है। विद्यार्थियों ने बताया कि कॉलेजों ने उनका आवेदन भी नहीं लिया और कहा कि आवेदन भी परीक्षा विभाग में ही जमा करा दें।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link