BRABU UG OnSpot Admission 2023 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में चार वर्षीय स्नातक सत्र (BRABU 04 Year UG Course) 2023-27 में एडमिशन के लिए OnSpot Round की प्रक्रिया
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
शनिवार यानि 12 August, 2023 को समाप्त हो गई। इसके बाद कॉलेजों की और से बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के पोर्टल पर नामांकन (BRABU UG Admission) का डाटा अपडेट किया गया है।
5271 छात्र – छात्राओं का नामांकन अपडेट
BRA Bihar University- BRABU के डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि शाम 06:00 PM बजे तक बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के UMIS पोर्टल पर 5271 छात्र – छात्राओं का नामांकन अपडेट हुआ था। इससे पूर्व
OnSpot Round के बाद कुल एक लाख 34 हजार 859 विद्यार्थियों ने BRABU UG Admission लिया था। वहीं CBSE की कंपार्टमेंटल की परीक्षा का परिणाम (CBSE 12th Compartmental Exam Result 2023) आने के बाद तीन दिनों
का मौका दिया गया था। इसके बाद चार वर्षीय स्नातक सत्र (BRABU 04 Year UG Course) 2023-27 में एडमिशन का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 40 हजार 70 पहुंच गया है।
किस संकाय में कितने विद्यार्थियों ने कराया एडमिशन
BRA Bihar University- BRABU के डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि B.A. में 1.15 लाख 514, B.SC. में 10,272 और B.Com में 31,16 विद्यार्थियों ने नामांकन (BRABU UG Admission 2023) कराया है।
उन्होंने बताया कि नामांकित विद्यार्थियों का Roll Number सोमवार तक जारी कर दिया जाएगा। इस सत्र की कक्षाएं पूर्व में ही ‘शुरू की जा चुकी हैं। जो विद्यार्थी लगातार कक्षाओं से अनुपस्थित यानि Absent रहेंगे।
उनका नामांकन (BRA Bihar University UG Admission 2023) रद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया की इसको लेकर BRA Bihar University- BRABU के सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पहले ही आदेश दिया जा चुका है।
रजिस्टेशन भी इसी महीने
BRA Bihar University- BRABU के डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक और पीजी (BRABU UG & PG) में नामांकित विद्यार्थियों का Registration भी इसी महीने हो जाएगा। उन्होंने बताया की Admission के समय ही
अधिकतर कॉलेजों में Registration Fees जमा लिया गया था। वहीं विद्यार्थियों का डाटा भी कॉलेजों के माध्यम से BRA Bihar University- BRABU के पास उपलब्ध है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी।
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.