स्वतंत्रता दिवस से पहले देश में सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक करें लेटेस्ट रेट्स : Business


Gold Silver Price Today : सोना और चांदी (Gold Silver Price Today) दोनों कीमती मेटल्स आज तेजी के साथ कारोबार कर रही हैं. Gold Silver Price Today रेट जहां कमोडिटी मार्केट (Commodity Market) में गिरावट पर हैं

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

वहीं रिटेल सर्राफा बाजार (Retail Bullion Market) में भी गिरावट के साथ ये मेटल्स कारोबार (Metals Business) कर रही हैं. देश के कमोडिटी मार्केट (Commodity Market) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange)

में सोना और चांदी (Gold Silver Price) दोनों गिरावट के दायरे में हैं और लाल निशान (Red Mark) पर कारोबार कर रही है. इस तरह आप चाहें तो पिछले Tradition Session के मुकाबले आज सस्ती खरीदारी कर सकते हैं।

MCX पर सोने के दाम

आपको बताते चलें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोना आज 26 रुपये की गिरावट के साथ दिखाई दे रहा है. सोना (Latest Gold Price) 58880 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है और नीचे में

इसमें 58860 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट देखे गए थे. ऊपर के रेट (Gold Silver Price) देखें तो सोना 58955 रुपये तक जा पहुंचा था. सोने के ये दाम इसके अक्टूबर वायदा के लिए हैं।

MCX पर चांदी के दाम

बता दें MCX पर चांदी के दाम (Silver Price) देखें तो ये आज ₹150 से ज्यादा की गिरावट के साथ दिखाई दे रही है. Multi Commodity Exchange पर चांदी ₹156 या 0.22% की गिरावट के साथ बनी हुई है. चांदी आज 69820 रुपये प्रति

किलो के रेट पर है. नीचे में देखें तो Shining Metal Silver Price 69755 रुपये प्रति किलो तक गए थे और ऊपर में ये 69924 रुपये प्रति किलो के रेट तक गई थी. चांदी के ये दाम (Silver Price) सितंबर वायदा के लिए हैं।

रिटेल सर्राफा बाजार में भी घटे सोने के दाम

रिटेल सर्राफा बाजार में भी सोने के दाम घट गए हैं और ये पिछले Tradition Session के मुकाबले सस्ता होकर मिल रहा है. Delhi, Mumbai, Chennai, Kolkata जैसे सभी शहरों में सोना किस रेट पर मिल रहा है- ये आप यहां जान सकते हैं-

दिल्ली 24K Gold बिना किसी बदलाव के 59620 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।
मुंबई 24K Gold बिना किसी बदलाव के 59620 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।
चेन्नई 24K Gold 50 रुपये सस्ता होकर 59,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
कोलकाता 24K Gold बिना किसी बदलाव के 59620 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link