हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक : India


Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के एक मामले ने लोगों को अपनी ओर केंद्रित करने पर मजबूर कर रहा है। जो कि, पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा देने का है और यह मामला पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है। मामला राजधानी भोपाल निवासी एक पति पत्नी की है। हम आप सभी को बता दें कि, इस मामले में पति अपनी पत्नी को हनीमून के लिए गोवा का बोलकर निकला था, लेकिन वह उसे अयोध्या और बनारस ले गया।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

और जब पत्नी को यह पता चला की वे गोवा की जगह बनारस पहुँच गई, तो इससे पत्नी नाराज हो गई और अपने पति से तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में आवेदन दे दिया। अब जहां पूरा भारत भगवान श्री राम जी के आगमन का जश्न मना रहे है, तो वहीं दूसरी ओर पति द्वारा गोवा की जगह अयोध्या ले जाने पर पत्नी ने तलाक के लिए आवेदन कर दिया।

हम आप सभी को बता दें कि, मध्यप्रदेश के भोपाल जिलें के पिपलानी निवासी कपल की शादी अगस्त 2023 में हुई थी। महिला के मुताबिक उसका पति आईटी सेक्टर में कार्यरत है और उसे अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है और ऐसे में हनीमून के लिए विदेश जाना भी उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है, परंतु पति अपनी पत्नी को बिना बताएं ही अयोध्या और बनारस ले गया यहां तक कि उसने अपनी अपनी मां को भी अयोध्या ले गया।

मां-बाप की सेवा करनी थी

दरअसल, पति ने अपनी पत्नी को यह कहा कि, मुझे अपने माता पिता का देखभाल करना है, जिसके लिए पति ने हनीमून पर विदेश जाने से इंकार कर दिया। और इसलिए इंडियन प्लेस पर ही ड्रिप करने को कहा। जिसपर पत्नी रजामंदी दे दी साथ ही दोनों पति-पत्नी का गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा का प्लान तय हुआ था।

ट्रिप से लौटने पर पत्नी का हंगामा

हम आप सभी को बता दें की, पति ने पहले तो अयोध्या और वाराणसी के लिए हवाई टिकट बुक की, क्योंकि उनकी मां वहां राम मंदिर अभिषेक से पहले शहर का दौरा करना चाहती थी। वहीं यात्रा पर जाने से पूर्व पति ने एक दिन पहले ही पत्नी को जानकारी, तब पत्नी ने हंगामा शुरू कर दिया, हालांकि ट्रिप से लौटने के 10 दिन बाद ही पत्नी ने पति से तलाक लेने का मन बनाया, और कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया। साथ ही साथ पत्नी ने कोर्ट में हवाला दिया कि यह मुझसे ज्यादा अपने परिवार के सदस्यों का देखभाल रखते हैं। जिसके बाद से इस मामले में भोपाल फैमिली कोर्ट के वकील शैल अवस्थी के मुताबिक कपल की अभी काउंसलिंग की जा रही है।

यह भी पढ़े: Ram Mandir : 22 जनवरी को यूपी में ही नहीं इन राज्यों में भी सार्वजनकि छुट्टी



Source link