आज हम आप सभी के बीच एक ऐसा सूचना लेकर उपस्थित हुए है, जो आप सभी व्यक्तियों के लिए अतिआवश्यक है। अब हम बिना समय को व्यर्थ किए अपने आज के सूचना को बताने जा रही हूं। अब हम यहां पर एक ऐसा Paste (Paste for Yellow Teeth) बनाने के तरीके को बताने जा रहे हैं,
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
जो बिना कही गए आप सभी अपने घर पर भी ये Paste बना सकते हैं। जिससे सप्ताह में 3 दिन दांतों पर Apply करने से 1 माह में दांतों पर लगी पीली परत हटने लगेगी, एवं आप सभी के दांत में चमक देखने को मिलेगा।
Home Made Tooth Paste : अगर आप सभी अपने पीले दांतो (Yellow Teeth) के कारण से आप किसी भी जगह पर या किसी भी व्यक्ति के साथ खुलकर हंस नहीं पा रहे हैं। तथा लोग आपसे बात नहीं करना चाहते हैं,
तो फिर आप सभी को यहां जानकारी दिए जा रहे नुस्खे (Home Remedy) को आप सभी एक बार आजमा कर देख लेना चाहिए। तो चलिए जानते हैं Home Made Tooth Paste बनाने के तरीके एवं सामग्री से संबंधित जानकारी।
पीले दांत कैसे करें सफेद
आप सभी को सबसे पहले केले के छिलके से गूदा निकाल लेना है, फिर इसमें एक चुटकी नमक एवं हल्दी अच्छे तरीके से मिलाना देना है। इसके बाद प्रतिदिन किए जाने वाले Tooth Paste को भी इसमें अच्छे से मिला देना है।
अब आप सभी को तैयार किए गए Tooth Paste से हफ्ते में 3 दिन 2 मिनट तक Brush करना है। ऐसा करने से आप सभी के दांत पीले से सफेद होने लगेंगे, एवं खराब होने तथा बदबू भी आपके दांत से दूर हो सकती है।
आप सभी को जानकारी दें कि, केले के छिलके में Manganese होता है, जो दांतों की ऊपरी परत पर Observe होता है। जिससे पीलापन कम होता है। वहीं, हल्दी गम, Infection कम करने के साथ दांतों को सफेद करने में सहायता करती है। तो आज ही आप इन नुस्खों को अपना लीजिए, फिर देखिए कैसे आपके पीले दांत सफेद होते हैं।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें