हर तरह की स्किन के लिए खास है ये टोनर, घर पर इस तरह करें तैयार : Life Style


Homemade Toner : सर्दी हो या गर्मी, हर मौसम में Skin की देखभाल (Skin care) काफी ही जरूरी है. खासतौर पर Skin को Hydrate को ही रखना जरूरी होता है, Skin Hydrate होगी तभी आपकी Skin Glow करेंगी. अब सवाल यह है कि Skin Hydrate कैसे रखें.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि हम Skin को Hydrate रखने जुड़ी पूरी जानकारी अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को देंगे. Skin को Hydrate रखने के लिए आप Skin Toner का इस्तेमाल कर सकते हैं. Toner आपकी Skin के PH लेवल को भी सुधारता है.

साथ ही Skin को पोषण प्रदान (Nourish the Skin) करने में प्रभावी होता है, पर बाजार के टोनर महंगे होते है. साथ ही इसमें Chemical होने की संभावना (Chances of Being Chemical) होती है, जिससे हमारे Skin को नुकसान (Skin Damage) हो सकता है.

अगर आप अपने Skin की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप घर पर भी आसानी से Toner बना सकते हैं. और इससे Skin को नुकसान (Skin Damage) भी नहीं होता है. तो जानते हैं घर पर टोनर बनाने की प्रक्रिया.

गुलाब और एलोवेरा से बनाएं टोनर – Rose leaf and Aloe vera

गुलाब जल और एलोवेरा में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो हमारे Skin के लिए काफी फायदेमंद होते हैं तो चलिए बनाते हैं गुलाब जल और एलोवेरा से Skin Toner, गुलाब जल और एलोवेरा से बने Skin Toner आपकी Skin पर चमक (Skin Glow) लाती है।

इसके लिए 1 कप एलोवेरा जेल में आधा कप गुलाब की पत्तियों (Rose Petals) को मिक्स करें. अगर आप चाहें, तो इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल और आधा कप पानी भी मिला सकते हैं. इसके बाद इसे अच्छे से Bland करके इसे एक Spray Bottle में भरकर रखें.

इस Toner का इस्तेमाल आप Dry Skin की परेशानी को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं. साथ ही यह आपकी स्किन के PH लेवल को भी सुधारता है. स्किन को Moisturize कर सकते हैं.

घर पर बनाएं नीम टोनर – DIY Neem Toner

हम आप सभी को बता दें कि, नीम में Anti-Bacterial, Anti-Fungal, Anti Viral गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं. इसकी पत्तियों से तैयार Toner Many skin Problems कम हो सकती हैं. इसे बनाना काफी आसान है. इसके लिए पहले 1 कप नीम की पत्तियों लें, इसे अच्छे से साफ कर लीजिए। इसके बाद इसे 1 कप पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें. अब इस पानी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करें.

अब गैस से उताकर ठंडा कर लें. इसके बाद इसे Spray Bottle बोतल में भरकर Fridge में रखें. इसका चेहरे पर इस्तेमाल करने से आपकी स्किन की परेशानियां (Skin Problems) काफी हद तक कम हो सकती हैं.

स्किन पर इन होममेड टोनर (These Homemade Toner on the Skin) का इस्तेमाल करने से आपकी Skin की परेशानी (Skin Problems) कम हो सकती है। इस बात का भी आपको ध्यान रखना होगा कि, अगर आपकी स्किन की परेशानी (Skin Problems) इन टोनर के प्रयोग से बढ़ रही है तो इस स्थिति में डॉक्टर की सहायता जरूर लें.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link