How To Make Career as Hacker : आप सभी को जानकारी होगा कि, आजकल के दौर में Cyber Security एवं Hacking बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. बड़े पैमाने पर लोग Hacking की कला को ग्रहण कर रहे हैं,
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
एवं निरंतर इसका उपयोग किया जा रहा है. आजकल Cyber Security की आवश्यकता तकरीबन सभी Compny को पर रही है. Cyber Security एक बहुत ही शानदार Field है.
जहां पर आप सभी अपने Skill के हुनर पर बेहद अच्छा पैसा कमा सकते हैं. दरअसल किसी भी Divice को Hack करना या Cyber Security में अच्छा काम करना एक कला है. Cyber Security
एवं Hacking के क्षेत्र में बड़ी पद पर नौकरी प्राप्त करने के लिए आप सभी को अधिक Practice करना होता है. इस क्षेत्र में विकास आप सभी के अनुभव एवं आप सभी के Practice के आधार पर प्राप्त होता है.
How To Make Career as Hacker – Overview
Name of Post | How To Make Career as Hacker |
Name of Job | Hacker or Cyber Security Manager |
Eligibility | Any Stream Student |
can apply for this course | Benefits Become Hacker |
Job Location | Any Location around the world |
Year | 2023 |
हैकर बनने के लिए क्या चाहिए
यदि आप सभी Cyber Security या Hacking के क्षेत्र में बेहतर रोजगार लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आप सभी को मुख्य तौर पर किस वस्तुओ की आवश्यकता पड़ेगी. उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –
- Hacking के Field में आप सभी को अपना Career बनाने के लिए को सर्वप्रथम कुछ Computer Language सीखना होगा. हमने आप सभी को जानकारी दिया है कि, एक Cyber Security के Field में सबसे अच्छा Computer Language कौन सा है.
- इसके बाद आप सभी को अधिक से अधिक Practice करना है जिससे आप सभी उस Computer Language में अच्छा नाम कर सके.
- अब आप सभी को Research करना है, की आप सभी Cyber Security के किस Field में जाना पसंद करते है.
- विभिन्न क्षेत्र में जब आप सभी अपना Cyber Security का Field चुनेंगे, तो उसके लिए आप सभी को Practice करना होगा, तथा अपना University एवं अपनी Company की List तैयार करनी होगी.
- इसके बाद उस Field से संबंधित किसी भी प्रकार का Course करले तथा आप सभी जिस Company की List तैयार किए है.उसमे आवेदन करें.
- आप सभी को नौकरी आपके अनुभव के मूल पर प्रदान की जाएगी. तथा आपकी समझ के मूल पर प्रदान की जाएगी. इसके लिए आप सभी को नीचे दिए गए आदेशों का पालन करना पड़ेगा.
How To Make Career as Hacker
आप सभी एक Hacking के रूप में अपना Career कैसे बना सकते हैं, इससे संबंधित जानकारी नीचे सूची में प्रदान की गई है –
एक Hacker के तौर पर Career बनाने के दो मार्ग होते हैं. पहला मार्ग यह है कि, आप सभी Freelancing के रूप में किसी दूसरे के Website को Hacking से बचा सकते हैं. तथा दूसरा मार्ग आप सभी किसी Company के रूप में नौकरी ले सकते है. हम आप सभी को दोनों ही तरीकों से संबंधित विस्तार से जानकारी देने वाले है.
- सर्वप्रथम आप सभी को Hacking से संबंधित सभी जानकारी अच्छे से समझ लेनी है.
- अब आप सभी को जितने Computer Language की आवश्यकता है, उन सभी Computer Language को बेहतर तरीके से सीखना है, तथा उन पर अधिक से अधिक Practice करना है.
- Hacking से संबंधित Language एवं Course पर आप सभी जितना अधिक एवं जितना बेहतर Certificate ले सकते हैं, उसे हासिल करें.
- इन Certificate के माध्यम से आप सभी सरलतापूर्वक विभिन्न Platform से Freelancing काम प्राप्त कर सकते है.
- अन्यथा Linkedin पर आप सभी को छोटी-मोटी Company मिल जाएगी. जहां आप सभी को कुछ दिनों के लिए काम करना है, जिससे आप सभी अपनी कला को बेहतर ढंग से सुंदर बना सके. तथा बेहतर अनुभव ले सके.
- अब आप सभी को अपना अनुभव एवं अपना Certificate दिखाकर विभिन्न बड़ी – बड़ी Company में आवेदन करना है
- उसके बाद आप सभी अपने अनुभव एवं कार्य कुशलता को दिखाकर किसी भी बड़ी Company में नौकरी ले सकते हैं, इसमें 2 से 3 साल का समय लग सकता है.
क्या हैकर के रूप में बिजनेस कर सकते हैं?
Hacking का काम ठीक एक कला की तरह है, आप सभी किसी भी Website या Platform को Hack करने के संबंध में सीख सकते है. यह काम आप सभी Freelancing के रूप में विभिन्न लोगों के लिए कर सकते हैं.
या फिर किसी Company में Full Time Hacker के रूप में नौकरी ले सकते है.इस क्षेत्र में कोई बड़ा Business Scope नहीं है क्योंकि आप सभी को कुछ लोगों को Higher करना होगा.
जो आपके जैसा अच्छे नहीं होंगे. अन्यथा यदि आप सभी लोगों को manage करते हैं, तो एक Level पर आप सभी को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. तथा इससे अच्छी तरह Business का रूप देना लगभग नामुमकिन ही है.
इसलिए आप सभी Hacker के रूप में नौकरी ही कर सकते हैं. या फिर विभिन्न लोगों के लिए Freelancing का काम करके अच्छा कमाई कर सकते है.