हैकर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले सीखिए यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज : Career


5 Computer Language for Cyber Security – हम सभी जानते है कि, आज के दौर में Cyber Security अतिआवश्यक हो गई है, बड़ी Company हो या Online किसी भी प्रकार का काम करने वाला कोई साधारण आदमी सभी के लिए Cyber Security एक काफी चर्चा का विषय बन गया है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

जितनी तेजी से दुनिया विकसित कर रहा है, हम सभी उतना ही अपना काम अधिकतम Internet के माध्यम से कर रहे हैं. तथा इस कारण से चोरी – चांडाली एवं Hacking जैसी समस्या बढ़ रही है. एक Hacker का काम न सिर्फ चोरी करना होता है, अन्यथा बड़ी Compney में Hacking एवं Cracking होने से सुरक्षा करना भी होता है.

यदि आप सभी Cyber Security क्षेत्र में अपना Career बनाने हेतु इच्छुक है, तो आप सभी को Computer Language for Cyber Security से संबंधित में जानकारी होनी चाहिए. Computer एक ऐसा Machine है

जो इंसानों के द्वारा दिए गए सूचना पर कार्य करता है. यदि आप सभी को Computer के क्षेत्र में विकास करना है, तो आप सभी को Computer Language की जानकारी अच्छा होना चाहिए, इससे जुड़ी जानकारी निम्नलिखित है.

Computer Language for Cyber Security – Overview

Name of Post Computer Language for Cyber Security
Name of Course Computer Language for Cyber Security
Eligibility Anyone can learn cyber security language
Post Language Hindi
Benefits Get High Paying Job
Year 2023

Computer Language for Cyber Security

हम आप सभी को पांच ऐसे Computer Language से संबंधित जानकारी देंगे, जिसे सीख कर आप सभी Cyber Security एवं Hacking जैसी समस्याओं को सामाधान कर सकते है. यदि आप सभी Computer में अपना Career बनाना हेतु इच्छुक हैं, तो आप सभी को जानकारी होना चाहिए कि, कौन सा Computer Language आप सभी को जल्दी से Cyber Security के क्षेत्र में विकास कर सकता है.

Python

आज के दौर में Python सबसे लोकप्रिय Computer Language है. आज के दौर में Cyber Security को सरल बनाने में Python का बहुत बड़ा योगदान है. यह एक Advanced Language है, जो काफी हद तक साधारण बातचीत के जैसी है, इस कारण से इसे सीखना और भी काफी सरल है.

यदि आप सभी Hacking या Cyber Security के क्षेत्र में विकास करना चाहते हैं, तो जल्दी से आप सभी को Python Language सीखना चाहिए. अभी के दौर में अधिकतर Cyber Security का कार्य Python Language से ही किया जाता है.

Go (GOLANG)

यह Android का एक Official Language है, इसका मुख्य तौर पर Android Application निर्माण में उपयोग किया जाता है.लेकिन इस Language को सीख कर आप सभी सरलता से Android में होने वाले Hacking तथा अन्य Cyber Security को समझ सकते हैं.

Go Language प्रतिदिन काफी लोकप्रिय होता जा रहा है, यदि आप सभी किसी ऐसे Platform के लिए Cyber Security का काम करने हेतु इच्छुक हैं, जो Android से संबंधित है, तो आप सभी को Go Language की जानकारी होना आवश्यक है.

SQL (Structured Query Language)

SQL एक काफी पुराना Computer Language है, जिसका मुख्य तौर पर उपयोग अलग प्रकार के General पार्शल के लिए किया जाता है. Computer Database को Manage करना तथा उसे Database की कमजोरी एवं दुर्गुणों को रखने के लिए SQL का उपयोग किया जाता है.

किसी भी Website या Software में किसी सूचना को किस तरह रखा गया है, तथा उसी सूचना को लेने के लिए Database में कौन – सी बुराई है, इसे आप सभी SQL सीख कर समझ सकते हैं. Cyber Security के लिए यह काफी आवश्यक Language है . क्योंकि Cyber Security का पूरा काम Database पर ही निर्भर होता है.

PERL

PERL एक काफी प्रसिद्ध Language है, जिसका Machine Learning तथा Artificial Inteligence में काफी उपयोग किया जा रहा है. इसका मुख्य तौर पर उपयोग लोग Analysis करने या Security Script को लिखने के लिए किया जाता है.

किसी भी Website या Software की Security को ठीक प्रकार से निर्धारित करने के लिए PERL एक सरल भाषा है. PERL की सहायता से आप सभी Network को Scan कर सकते हैं, तथा Security Script तैयार करके अपने Online Data को Secure कर सकते हैं.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link