हैलो.. मैं इस्पेक्टर बोल रहा हूं, 1 लाख लेकर आओ बच्चे को छोड़ देंगे! कहीं आपको तो नहीं आ रहा ऐसा कॉल : Bihar


Muzaffarpur News: अक्सर लोगों के पास Fake Calls आते रहते है। लेकिन, क्या हो जब आपको पुलिस के नाम से ही Fake Call आना शुरू हो जाएं। जी हां बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें हैलो.. मैं इस्पेक्टर बोल रहा हूं। आपके बेटे को पुलिस ने पकड़ लिया है। छुड़वाना चाहते हैं तो …लाख रुपए भेज दें। और पहले तो आप अपने बेटे से बात कर लें।

ज़रा सोचिए! अगर आपको ऐसे कॉल आ जाएं तो आपकी क्या हालत होगी। लेकिन, आप सभी को इस तरह के कॉल से घबराने की जरूरत नही है, और ना ही कॉल करने वालों की बातों में आने की, नही तो रुपए डूब जाएंगे। ऐसा हम नही बल्कि, मुजफ्फरपुर की पुलिस कह रही है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

हम आप सभी को बता दें कि, मुजफ्फरपुर जिलें में बढ़ती साइबर ठगी की घटनाओं से लोगों से बचाने के लिए स्थानीय पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिसके बारे में आज के इस लेख में विस्तार से बतायेंगे। जिससे जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें। क्योंकि इसको जानने के बाद आप सभी दूसरों की तरह लूटने से बच जाएंगे।

अंडा कारोबारी को आया था फर्जी पुलिस का कॉल

हम आप सभी को बता दें कि, तीन दिन पूर्व बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें के सिकंदरपुर के रहने वाले अंडा कारोबारी राकेश कुमार के मोबाइल पर फर्जी पुलिस (Fake Police Call) बने एक साइबर अपराधी का कॉल आया था। जिसमें राकेश कुमार को बोला गया कि तुम्हारा बेटा दुष्कर्म के केस में फंस गया है।

यह भी पढ़ें: दिन में क्लास, रात में बेडरूम… महिला टीचर के कारनामे से खड़े हुए कान, DM साहब कराएंगे जांच

परंतु, डीएनए रिपोर्ट में उसका बेटा निर्दोष पाया गया है। ऐसे में अगर आप उसे छुड़ाना चाहते हो, तो 80 हजार रुपए अभी भेजो। इसे सुनकर तो थोड़ी ही देर में राकेश की भी सांस फूलने लगी। लेकिन, राकेश ने दिमाग से काम लिया और खुद को लूटने से बचा लिया। जिसके बाद से ही पुलिस भी हरकत में आई।

सिटी एसपी ने जारी की एडवाइजरी

अगर आप सिटी एसपी के जारी एडवाइजरी को जानना चाहते है तो नीचे सूचीबद्ध इसकी जानकारी दी गई है जो कि इस प्रकार से है-

  • यदि किसी व्यक्ति को कोई थाना का पुलिस पदाधिकारी बनकर उनके या उनके परिजन के गिरफ्तार होने का डर दिखाकर और उन्हें छुड़ाने के लिए रुपए की मांग करे, तो इसपर कभी भी ध्यान देने की जरूरत नही है।
  • साथ ही साथ इस तरह के यदि कॉल्स आये तो, सर्वप्रथम कथित तौर पर गिरफ्तार होने वाले व्यक्ति से अविलंब कॉल कर सही जानकारी हासिल करें। कॉल नहीं लगने पर नजदीकी थाना से जरूर सम्पर्क करें।
  • वही, आप सभी अपने सगे-संबंधियों/मित्रों/पड़ोस के लोगों को भी इससे सावधान रहने के लिए कहें, क्योंकि ऐसे फर्जी कॉल कर ठगी का शिकार अधिकतर लोगों को बनाया जा रहा है।
  • इस तरह की घटना किसी के साथ होती है, तो तत्काल नजदीकी थाना में सूचना दें।
  • किसी व्यक्ति को उसके किसी परिजन का थाना में गिरफ्तारी होने का डर दिखाकर पैसे की मांग से संबंधित मामले की जानकारी मिले तो तत्काल इसकी सूचना आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना स्थित सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट के Whatsapp Number- 8544428404 एवं Email ID – [email protected] पर जरूर दें। जिसके तुरन्त ही इसकी जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
  • ऐसे फर्जी कॉल करने वाले साइबर ठगी से संबंधित सूचना NCRP के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अवश्य दें।

यह भी पढ़ें: Bihar Kanya Yojana, अब बिहार सरकार बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक का खर्चा देगी



Source link