How to lighten dark lips: क्या आप जानते हैं चेहरे की तरह हमारे होठों (Lips) को भी ख़ास देखभाल की जरूरत होती है। हमारी होठों की त्वचा बहुत मुलायम होती है और इसमें स्वेट ग्लैंड भी नहीं होता है। इस कारण से होठों की स्किन जल्द सूखने और फटने लगती है। चेहरे के खूबसूरती के लिए तो हम हजारों उपाय करते हैं लेकिन, होठों की सही देखभाल नहीं करते हैं। यही कारण है कि, धीरे-धीरे हमारे होठों का रंग काला पड़ने लगता है।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
सभी को नर्म गुलाबी होंठ पसंद होते है। अगर आप अपने काले होठों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए इसके पीछे के कारणों को समझना जरूरी है। जिससे हम इन गलतियों से बचें और हमारे होठों की खूबसूरती बरकरार रहे। आज हम आप सभी को अपने इस लेख में होठों के काले होने के पीछे के 5 अहम कारण के बारे में बताएंगे.
होठों के काले पड़ने की वजह
केमिकल वाले लिपस्टिक
आप सभी को बता दे लिपस्टिक और लिप ग्लॉस जैसे कॉस्मेटिक के अधिक इस्तेमाल से भी होठों का रंग काला हो सकता है। इसीलिए इन सभी चीजों का इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए नहीं तो ये प्रोडक्ट्स आपके होठों की खूबसूरती बढ़ाने की जगह इनका रंग बिगाड़ सकती है। कम केमिकल वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल करें ताकि केमिकल से होने वाली एलर्जी से आप अपने होठों को बचा सकें।
यह भी पढ़ें: Bihar News: शिक्षकों की छुट्टियों को लेकर केके पाठक का नया फरमान
स्मोकिंग
कुछ लोगों को धूम्रपान करने की आदत होती है पर धूम्रपान करना सेहत के साथ-साथ होठों के नेचुरल रंग को भी बिगाड़ने का भी काम करती है। स्मोकिंग के कारण आपके फेफड़ों के साथ होठों को भी नुकसान पहुंचाता है। बहुत ज्यादा सिगरेट पीने से आपके होंठ धीरे-धीरे काले पड़ने लगते हैं।
मॉश्चराइजिंग की कमी
आप सभी को बता दे होंठ की स्किन में ऑयल ग्लैंड्स नहीं होते हैं जिस कारण होंठ ड्राई हो कर फटने लगते है। इससे बचने के लिए होंठों को मॉइस्चराइज करना जरूरी है। अगर आपके शरीर में पानी की कमी है तो भी होंठ फटने लगते हैं और काले हो जाते हैं।
यही वजह है कि सर्दियों में यह समस्या ज्यादा होती है। इसके अलावा होंठों से डेड स्किन को भी हटाना काफी जरूरी है ऐसा न करने से हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या होने लगती है। डेड स्किन हटाने के लिए समय-समय पर चीनी और शहद की मदद से स्क्रब करते रहें।
टैनिंग
क्या आप जानते हैं कि चेहरे के साथ-साथ होठों को भी धूप से नहीं बचाने के कारण इनका रंग काला पड़ने लगता है। सन टैनिंग से होंठ बहुत जल्दी काले होते हैं। इसके अलावा कुछ लिपस्टिक धूप के संपर्क में आने पर रिएक्ट कर सकती है जिससे होंठ काले होने का खतरा रहता है।