होली के मौके पर 7 मार्च से चलाई जाएगी ये तीन स्पेशल ट्रेनें


Holi Special Trains 2025 : रेलवे ने होली के मौके पर यात्रा करने वाले यात्रियों को गुड न्यूज दी है. दरअसल, रेलवे ने होली के मौके पर कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

इसको लेकर रेलवे द्वारा टाइम टेबल और तारीख जारी कर दी गई है है। आपको बता दें की, इसका लाभ बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को मिलेगा।

यह भी पढ़ें…

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की रेलवे द्वारा Holi Special Trains 2025 हावड़ा-आनंद विहार (टी) और संतरागाछी-दरभंगा के बीच चलाई जाएंगी।

आसनसोल मंडल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, ये स्पेशल ट्रेनें अधिक क्षमता और सुविधाओं से लैस होगा, ताकि यात्रियों को यात्रा करने के दौरान कोई परेशानी न हो।

हावड़ा-आनंद विहार के बीच चलेंगी 3 होली स्पेशल ट्रेनें

आपको बता दें की, रेलवे ने होली के मौके पर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों की सुविधा के लिए तीन होली स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है। जो निम्न हैं-

03009 Howrah-Anand Vihar Holi Special

  • रवाना होने की तिथि : 6, 16, 20 और 24 मार्च को शाम 5:40 बजे हावड़ा से
  • गंतव्य होने की तिथि : अगले दिन रात 10:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

03010 Anand Vihar-Howrah Holi Special

  • रवाना होने की तिथि : 8, 18, 22 और 26 मार्च को रात 12:30 बजे आनंद विहार से
  • गंतव्य होने की तिथि : अगले दिन सुबह 3:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

03011 Howrah-Anand Vihar Holi Special

  • रवाना होने की तिथि : 7, 11, 15, 19 और 23 मार्च को शाम 5:40 बजे हावड़ा से
  • गंतव्य होने की तिथि : अगले दिन रात 10:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

03012 Anand Vihar-Howrah Holi Special

  • रवाना होने की तिथि : 9, 13, 17, 21 और 25 मार्च को रात 12:30 बजे आनंद विहार से
  • गंतव्य होने की तिथि : अगले दिन सुबह 3:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

Santragachhi-Darbhanga Holi Special Train

रेलवे द्वारा होली के मौके पर संतरागाछी से दरभंगा के बीच भी ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। जो निम्न हैं-

02827 Santragachhi-Darbhanga Holi Special

  • रवाना होने की तिथि : 12 मार्च को सुबह 7:30 बजे संतरागाछी से
  • गंतव्य होने की तिथि : उसी दिन शाम 7:05 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

02828 Darbhanga-Santragachi Holi Special

  • रवाना होने की तिथि : 12 मार्च को रात 8:20 बजे दरभंगा से
  • गंतव्य होने की तिथि : अगले दिन सुबह 9:00 बजे संतरागाछी पहुंचेगी.

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।

अस्वीकरण: हमारी वेबसाइट पर सभी जानकारी अच्छे इरादे से और केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रकाशित की जाती है, ताकि पाठक जागरूक रह सकें। हमारी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के आधार पर पाठक द्वारा की गई प्रत्येक कार्रवाई पूरी तरह से उनके अपने जोखिम पर होती है।!



Source link