होली पर बीआरएबीयू में छुट्टी का ऐलान, जानें कितने दिन बंद रहेंगे College : BRABU


BRABU Holi Holiday 2024 : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में होली की छुट्टी जारी कर दी गई है। बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में 27 मार्च तक होली की छुट्टी रहेगी। 28 मार्च से बिहार विवि के अंतगर्त आने वाले सभी पीजी विभाग और खुल जाएंगे।

पूर्व जारी BRABU Holidays Calendar 2024 के अनुसार, शुक्रवार को यूनिवर्सिटी में बिहार दिवस पर अवकाश था। बीआरएबीयू कुलपति प्रो. डीसी राय ने विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अनुरोध पर शनिवार को भी अवकाश घोषित कर दिया है। इसके बाद रविवार को छुट्टी है।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

वहीं होली की छु‌ट्टी 25 से 27 मार्च तक घोषित है। शनिवार को अवकाश की घोषणा विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के स्तर से की जा चुकी है। 

ये भी पढ़ें : Bihar Board 12th Result 2024 Date and Time Out

BRABU Part 1 Special Exam- अप्रैल में होगी स्नातक पार्ट वन स्पेशल परीक्षा

छुट्टियों के बाद BRA Bihar University के खुलने के साथ ही BRABU TDC Part 1 Special Exam 2024 Schedule जारी किया जाएगा। इसके बाद अप्रैल महीने में स्नातक पार्ट वन सत्र 2022-25 की स्पेशल परीक्षा होनी है।



Source link