₹3000 रुपये के साथ Free Certificate पाने का मौका : Education


Cyber Security Awareness Quiz 2023: आज का ताजा खबर mygov.in पर Online सुरक्षा से संबंधित जागरूकता बढ़ाने हेतु अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर Cyber Security जागरूकता के रूप में मनाया जा रहा है. हम आप सभी को जानकारी दे कि, यह जागरूकता अभियान DCSI Cyber Security के द्वारा हो रहा है. Cyber Security अभियान का उद्देश्य उस नागरिकों के बीच Cyber Security के जागरूकता को फैलाना है, जो Online सेवाओं का उपयोग करते हैं, तथा उन्हें Digital सेवाओं का सुरक्षित तौर पर इस्तेमाल करने के बुनियादी सिद्धांतों से संबंधित जानकारी नहीं है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

यह Cyber Security Awareness Quiz 2023 mygov.in पर 17 अक्टूबर से 15 नवंबर तक उपलब्ध होगी. इसमें 10 प्रश्न दिए गए हैं, इसका उत्तर आप सभी को 300 Seconds के अंदर देना होगा. Cyber Security Awareness Quiz 2023 में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को Digital Certificate प्रदान किया जाएगा.

आज के हम अपने इस लेख मे आप सभी को Cyber Security Awareness Quiz 2023 से संबंधित पूरी जानकारी को आप सभी को विस्तार रूप से जानकारी देने वाले है. आप सभी Cyber Security Awareness Quiz 2023 मे हिस्सा लेकर इसका लाभ कैसे उठा सकते है? यदि आप सभी Cyber Security Awareness Quiz 2023 मे हिस्सा लेने हेतु इच्छुक है, तो आप सभी हमारे इस लेख को अंत निश्चित रूप से अध्ययन करे. इसमें जानकारी दिए गए सभी Process को Follow करके Cyber Security Awareness Quiz 2023 मे हिस्सा ले.

Cyber Security Awareness Quiz 2023: Overview

Quiz Name Cyber Security Awareness Month 2023 Quiz
Leadership DCSI Cyber Security
Article Name Cyber Security Awareness Quiz 2023
Article Type Latest Update
Quiz Start From 17 Oct 2023
End Date 15 Nov, 2023
Price Certificate & ₹3,000
Mode Online

Cyber Security Awareness Quiz 2023

भारत वासियों जैसा कि, हम सभी जानते है, की भारत सरकार सदैव से नई – नई योजना को Launch करती रहती है. इसी मे से यह एक Cyber Security Awareness Quiz 2023 है, जो सभी भारती वासियों के लिए Cyber Security जागरूकता से संबंधित ज्ञान देने हेतु mygov.in पर जारी किया गया है. आज हम आप सभी को Cyber Security Awareness Quiz 2023 से संबंधित पूरी जानकारी को आप सभी के बीच प्रस्तुत करने वाले है.

यदि आप सभी इस mygov.in के माध्यम से होने वाले Cyber Security Awareness Quiz 2023 से जुड़ी पूरी जानकारी लेने हेतु इच्छुक है, तो आप सभी हमारे इस लेख को अच्छे तरीके से जरूर अध्ययन करे, तथा हमारे इस लेख मे जानकारी दिए गए सभी प्रक्रिया को Follow करके Cyber Security प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर जरूर हिस्सा ले सकते हैं. तथा आप सभी पूरी ₹3,000 को जीत अपने आप से हासिल कर सकते है.

यह भी पढ़े : How To Crack SSC CGL In First Attempt In Hindi

Cyber Security Awareness Quiz क्या है?

जैसा की हम सभी जानते है कि, आए दिनों हमारे भारत देश में Online Cyber Security से जुड़ी जानकारी काफी खबरे आ रही है. इसी बीच भारत सरकार ने DCSI Cyber Security से जुड़कर Online Security से संबंधित जागरूकता बढ़ाई जा सके. इसलिए Quiz को Start किया है. Cyber Security Awareness Quiz 2023 के माध्यम से सभी लोगों के पास Cyber Security से जुड़ी जागरूकता मिलेगी.

अब हम आप सभी को जानकारी दे कि, Cyber Security Awareness Quiz 2023 MyGov App पर 17 अक्टूबर से 15 नवंबर तक की जाएगी. Cyber Security Awareness Quiz 2023 में कुल 10 प्रश्न दिए गए हैं, जिनका उत्तर आप सभी को 300 Seconds के अंदर देना होगा. Cyber Security Awareness Quiz 2023 में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को Digital Certificate प्रदान किया जाएगा. तथा शीर्ष 5 प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार के तौर पर ₹3,000 सभी प्रतिभागियों को दिए जाएंगे.

Cyber Security Awareness Quiz 2023 Award

  • यदि आप सभी इस Cyber Security Awareness Quiz 2023 मे हिस्सा लेते है, तो आप सभी प्रतिभागियों को MyGov की ओर से Digital Certificate मिलेगा.
  • Cyber Security Awareness Quiz 2023 में शीर्ष 5 प्रतिभागियों को MyGov की ओर से नगद पुरस्कार के रूप में ₹3,000 सभी प्रतिभागियों को दिए जाएंगे.

नियम और शर्ते

  • Cyber Security Awareness Quiz 2023 में भारत के सभी इच्छुक निवासी हिस्सा ले सकते है.
  • प्रत्येक प्रतिभागियों को अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर, तथा शहर की जानकारी देना होगा.
  • एक ही मोबाइल नंबर तथा Email ID को Quiz में एक से अधिक बार इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • एक बार एक प्रविष्टि प्रदान कर दी जाती है, तो फिर उसे वापस नहीं लिया जा सकता है.
  • Quiz दो भाषिक स्वरूप में मौजूद है, जिसमें प्रश्न हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में हैं.
  • Quiz का अधिकतम समय 5 मिनट (300 सेकंड) है, इसलिए तेज सोचना आवश्यक है.
  • प्रतिभागियों को Quiz में केवल एक प्रविष्टि की अनुमति है.
  • Quiz प्रतिभागी Quiz आरंभ करने हेतु ‘Quiz शुरू’ Button पर Click करते ही शुरू होता है.
  • प्रतिभागियों को कठिन प्रश्नों को छोड़ कर आगे बढ़ने तथा फिर बाद में उन पर वापस आने का विकल्प भी मौजूद है. Cyber Security Awareness Quiz 2023 में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है.
  • सबसे अधिक Score प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को विजेताओं माना जाएगा. तथा नकद इनाम DSCI द्वारा प्रदान किया जाएगा.
  • विजेताओं का चयनित सही उत्तरों की अधिक संख्या प्राप्त करने के आधार पर होगा.
  • अगर एक से अधिक प्रतिभागी बराबर संख्या के सही उत्तर प्राप्त करते हैं, तो विजेता वह चयनित होगा, जो Quiz पूरा करने में सबसे कम समय लेता है.
  • अगर दो या दो से अधिक खिलाड़ी समान समय में Quiz को समाधान कर देते है, तो विजेता को Lucky Draw के माध्यम से चयन किया जाएगा.

How to Participate in Cyber Security Awareness Quiz 2023?

यदि आप सभी इस Cyber Security Awareness Quiz 2023 मे हिस्सा लेने हेतु इच्छुक है, तो आप सभी नीचे बताए गए Steps को Follow करके आप सभी Cyber Security Awareness Quiz 2023 में हिस्सा ले सकते है. तथा Cyber Security Awareness Quiz 2023 Certificate एवं लाभ ले सकते है.

  • Cyber Security Awareness Quiz 2023 Participate करने हेतु आप सभी को सर्वप्रथम Cyber Security Awareness Quiz 2023 Official Website पर जाना होगा.
  • Official Website पर जाने के बाद आप सभी के समक्ष Play Quiz के विकल्प मिलेगा, उस पर आप सभी को Click करना होगा.
  • उसके बाद आप सभी के समक्ष एक Login का विकल्प दिखेगा, जिस पर आप सभी को दिए गए कोई भी विकल्प पर Click करके Login करना है.
  • अब आप सभी के समक्ष एक Create a MyGov Account का Form खुलकर जाएगा. जिसमें आप सभी को अपना Personal Details भरना होगा.
  • उसके बाद Create Account के Button पर Click करना होगा.
  • Click करने के बाद आप सभी का MyGov Account बन जाएगा. उसके बाद आप सभी Login कर लेंगे.
  • अब आप सभी के समक्ष Start Quiz का विकल्प मिलेगा, जिस पर Click करके आप सभी Quiz को आरंभ कर लेंगे.
  • उसके बाद आप सभी का Quiz आरंभ हो जाएगा. जिसमे आप सभी को 10 प्रश्नों का जवाब 5 Minutes मे देना होगा.
  • Quiz खत्म होने के बाद आप सभी के समक्ष Cyber Security Awareness Quiz 2023 का Certificate Download करने के विकल्प दिखाई देगा. उस पर Click करके आप सभी अपना Certificate को Download कर लेंगे.

यह भी पढ़े : Why Are You Unsuccessful

सारांश

आज के हमारे इस लेख के माध्यम से आप सभी को Cyber Security Awareness Quiz 2023 से संबंधित में पूरी जानकारी को विस्तारपूर्वक बताया गया है, जिसे Follow करके आप सभी इसमें हिस्सा ले सकते है. तथा Free MyGov Certificate को हासिल कर सकते है. यदि आप सभी को आज के यह लेख पसंद आया हो, तो आप सभी इसे Share जरूर करें. तथा कोई प्रश्न हो, तो आप सभी हमे नीचे के Contact Us पेज के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं.



Source link