1 अगस्त से बदल जाएंगे ये 5 नियम, जानिए आप पर क्या होगा असर : India


Rules Changing form 1st August : जुलाई का महीना (July, 2023) खत्म होने को है। यह July, 2023 माह खत्म होते ही August, 2023 का महीना शुरू होगा। क्या आपको पता है कि अगले महीने (Next Month) की शुरुआत यानी

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

01 August, 2023 से कई अहम नियम में बदलाव होने जा रहा है। जिन नियमों में बदलाव होने जा रहा है, वे आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे। तो आज आइए जानते हैं कि 01 August, 2023 से कौन से 5 Rules बदलने जा रहे हैं।

1 अगस्त​ से ITR फाइल पर लगेगा जुर्माना

बताते चलें आयकर विभाग (Income Tax Department) ने वित्त वर्ष (Financial Year) 2022-23 के लिए Income Tax Return- ITR File करने की डेडलाइन 31 July, 2023 तय किया है। अगर आप इस 31 July, 2023 तारीख तक

अपना Income Tax Return- ITR File नहीं कर पाते हैं तो 01 August, 2023 से जुर्माना देना होगा। Income Tax लेट फाइल करने के लिए आपको ₹5,000/- तक जुर्माना देना पड़ सकता है। आपको बता दें कि कल यानि 31 July, 2023 के

बाद ITR File करने पर Income Tax Department के नियम 1961 की धारा 234F के तहत ₹5,000/- का जुर्माना देना होगा। हालांकि, जिन लोगों की Annual Income 5 लाख से कम है, उनको 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

बैंकों में रहेगी 14 दिन की छुट्टियां

आपको बता दूं कि अगस्त महीने (August, 2023) में बैंक 14 दिन बंद (Bank Closed) रहेंगे, जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार और अन्य दिन शामिल हैं। राज्य-विशिष्ट बैंक छुट्टियों (State-Specific Bank Holidays) के साथ-साथ

अन्य छुट्टियां भी होती हैं जब देश में सभी बैंक बंद (Bank Closed) रहते हैं। 15 August, 2023 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत (India) में सभी बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे।

LPG सिलेंडर की कीमत में हो सकता है बदलाव

पेट्रोलियम कंपनियां (Petroliyam Company) हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों (Latest LPG Gas Cylinder Price) में बदलाव करती है। इस बार भी 01 August, 2023 को रसोई गैसे और कमर्शियल सिलेंडर

के दाम (LPG and Commercial Cylinder Prices) में बदलाव कर सकती है। रसोई गैस के अलावा PNG और CNG के दाम में भी बदलाव हो देखने को मिल सकता है। (Rules Changing form 1st August, 2023).

IND SUPREME 300 DAYS

बैंक की वेबसाइट (Bank Website) के अनुसार, इंडियन बैंक (Indian Bank) की स्पेशल एफडी “IND SUPREME 300 DAYS01.07.2023 से लॉन्च किया गया है, जो Fixed Deposit- FD/ के रूप में 300 दिनों के लिए 5000 रुपये

से लेकर 2 करोड़ से कम तक के निवेश के लिए आकर्षक ब्याज दर (Attractive Interest Rate For Investment) प्रदान करता है। यह योजना 31 August, 2023 तक वैध है। इस स्कीम में इंडियन बैंक (Indian Bank) अब आम जनता को

7.05%, वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को 7.55% और अति वरिष्ठ नागरिकों (Very Senior Citizens) को 7.80% ब्याज दरों (Interest Rate) की पेशकश करेगा। (Rules Changing form 1st August, 2023).

IDFC अमृत महोत्‍सव बैंक एफडी

आईडीएफसी बैंक ने अमृत महोत्‍सव एफडी (IDFC Amrit Mahotsav Bank FD) लॉन्च किया है। यह FD 375 दिनों और 444 दिनों के लिए है, जिसमें निवेश (Investment) करने का आखिरी मौका 15 August, 2023 होगा।

375 दिन की एफडी (Fixed Deposit- FD) पर  7.60% की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं 444 दिन की Fixed Deposit- FD पर  7.75% की दर से अधिकतम ब्याज (Maximum Interest) मिलेगा।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link