1.70 लाख पदों पर टीचर बहाली के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी : Naukri


Bihar BPSC Teacher Vacancy 2023 Online Apply : अगर आपका भी पना (Dream) है बिहार में शिक्षकों की नौकरी (Bihar Teacher Naukri 2023) पाना तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी (Big Good News) है। जी हां

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission- BPSC) द्वारा शिक्षक भर्ती का वेबसाइट पर Official Notification जारी कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती में कुल 1,70,461 पद होने वाले हैं। इसके लिए

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार BPSC के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Online Apply कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 15 June, 2023 से लेकर 12 July, 2023 तक Online Application Form स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक

अभ्यार्थी इस पोस्ट में नीचे दिए गए Direct Link के माध्यम से भी Online Apply कर सकते हैं। आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे टेबल में दिया गया है। आवेदक नीचे दिए गए लिंक पर दबाकर Online Application Form को भर सकते हैं।

Bihar BPSC Teacher Bharti 2023 Ka Full Details

Article Name Bihar BPSC Teacher Bharti 2023
Category Recruitment
Commission Name Bihar Public Service Commission- BPSC
Post Name Teacher
Total Vacancy 1,70,461 Posts
Apply Mode Online
Apply Start Date 15 June, 2023
Apply Last Date 15 July, 2023
Official Website Click Here

Bihar BPSC Teacher Bharti 2023 Ka Vacancy Details

आपको बताते की इस Bihar BPSC Teacher Bharti 2023 में आयोजित कुल 1,70,461 पदों में से अलग-अलग वर्गों के विद्यालय अध्यापकों के लिए अलग-अलग पदों की संख्या निर्धारित की गई है, जिसकी जानकारी निम्न है-

Post Name No. Of Vacancy
प्राथमिक शिक्षक (Class 1-5) 79943
माध्यमिक शिक्षक (Class 9-10) 32916
उच्तर माध्यमिक शिक्षक (Class 11-12) 57602
Total 1,70,461

Bihar BPSC Teacher Bharti 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

बिहार टीचर वैकेंसी 2023 के ऑनलाइन आवेदन के लिए तीनों अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। अभ्यार्थी अगर आपके पास यह योग्यता है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसकी जानकारी निम्न है –

Post Name Education Qualification
प्राथमिक शिक्षक (Class 1-5) 12th Pass+D.ed/B.Ed/B.El.Ed+CTET/BTET Paper-1 Pass
माध्यमिक शिक्षक (Class 9-10) Graduate+B.Ed/B.El.Ed+STET Paper-1 Pass
उच्तर माध्यमिक शिक्षक (Class 11-12) PG+B.Ed/B.El.Ed+STET Paper-2 Pass

Bihar BPSC Teacher Bharti 2023 Ke Liye Age Limit

आपको बता दें बिहार शिक्षक भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन के लिए अलग-अलग पदों (Bihar BPSC Teacher Bharti 2023) के लिए अलग-अलग आयु सीमा (Age Limit) रखी गई है जैसे कि प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम

यानि Minimum आयु 18 वर्ष जबकि Maximum आयु 38 वर्ष, इसके अलावा माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और Maximum आयु 40 वर्ष के साथ ही उच्च विद्यालय के अध्यापक के लिए Minimum आयु 21

वर्ष जबकि Maximum आयु 40 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 August, 2023 को आधार मानकर की जाएगी. आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन को पढ़ें, जिसे डाउनलोड करने का लिंक नीचे टेबल में उपलब्ध है।

Bihar BPSC Teacher Bharti 2023 Ke Liye Application Fees

बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission- BPSC) की ओर से बिहार टीचर भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) के लिए अलग-अलग वर्गों के अभ्यार्थियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क (Online

Application Fees) निर्धारित की गई है। जैसे कि General Category के अभ्यर्थियों के लिए ₹750 जबकि अनुसूचित जाति (SC) एवं जनजाति (ST) वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए ₹200, इसके अलावा सभी आरक्षित (Reserve) और अनारक्षित

(UR) वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए भी ₹200, साथ ही 40% से अधिक दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ₹200, इसके अलावा अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क (Online Application Fees) ₹750 निर्धारित किया गया है।

Bihar BPSC Teacher Bharti 2023 Ke Liye Selection Process

बता दें Bihar Teacher Bahali 2023 में अभ्यर्थियों का चयन Written Exam के आधार पर किया जाना है। लिखित परीक्षा समाप्ति के बाद Document Verification और Medical Exam के आधार पर चयन प्रक्रिया होने वाली है।

Bihar BPSC Teacher Bharti 2023 Ki Salary

Post Name Salary No. Of Vacancy
प्राथमिक शिक्षक (Class 1-5) ₹25,000/- 79943
माध्यमिक शिक्षक (Class 9-10) ₹31,000/- 32916
उच्तर माध्यमिक शिक्षक (Class 11-12) ₹32,000/- 57602
Total 1,70,461

Bihar BPSC Teacher Bharti 2023 Ke Liye Apply Process?

Bihar BPSC Teacher Bharti 2023 के लिए आवेदक को सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग यानि BPSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में नीचे टेबल में दिया गया है।

● इसके बाद सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग यानि BPSC की वेबसाइट पर खुद को Register करना होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर Click करके पूछी गई जानकारी को भरकर Submit कर देना है।

● इसके बाद आपके Mobile No. और Email ID पर एक Login ID और Password प्राप्त होगा, जिसकी मदद से आपको बिहार लोक सेवा आयोग यानि BPSC की वेबसाइट पर Login करना है।

● तत्पश्चात संबंधित भर्ती के लिंक पर Click करके Online Application Form में पूछी गई सभी जानकारी को भरकर जरूरी दस्तावेज, फोटो एवं हस्ताक्षर को स्कैन कर अपलोड कर देना है।

● अंत में आवेदन शुल्क (Online Application Fees) का भुगतान कर सबमिट कर देना है, फिर Online Apply सफल होते ही उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link