10वीं पास के लिए पटना सिविल कोर्ट में आई PLV की बम्पर भर्ती : Naukri


Patna Civil Court PLV Vacancy 2024 : पटना सिविल कोर्ट पीएलवी भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है पटना सिविल कोर्ट भर्ती के लिए 10वीं पास बेरोजगार अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं इसके लिए ऑफलाइन आवेदन 10 मई 2024 तक भरे जाएंगे।

Patna Civil Court PLV Recruitment 2024

पटना सिविल कोर्ट (Patna Civil Court Vacancy 2024) द्वारा एक नई भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. पटना सिविल कोर्ट भर्ती 2024 के लिए 10वीं पास योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके अंतर्गत पारा विधिक स्वंय सेवक के 350 पदों पर भर्ती की जाएगी.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

पटना सिविल कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भराने शुरू हो गए हैं और अंतिम तिथि 10 मई 2024 तक रखी गई है। (Patna Civil Court PLV Recruitment 2024 Apply Offline)

ये भी पढें : TATA Memorial Vacancy 2024

Patna Civil Court PLV Vacancy 2024  – Overview

Article Name Patna Civil Court PLV Vacancy 2024
Category Bihar Latest Jobs
Post Name Para Legal Volunteer
Total Vacancy 350
Required Eligibility Criteria? Only 10th Pass
Mode of Application Offline
Apply Start Date 01 May, 2024
Apply Last Date 10 May, 2024
Official Website districts.ecourts.gov.in/india/bihar/patna/

Patna Civil Court Vacancy Details

हम आपको बता दें कि, पटना सिविल कोर्ट पीएलवी भर्ती 2024 (Patna Civil Court PLV Recruitment 2024) के तहत रिक्त कुल 350 पदो पऱ भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है जिसके तहत आप सभी युवा 10 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते है।

सेवा का नाम पदों की संख्या
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना 100
विधिक सेवा प्राधिकार, पटना सिटी 50
विधिक सेवा प्राधिकार, दानापुर 50
विधिक सेवा प्राधिकार, बाढ़ 50
विधिक सेवा प्राधिकार, मसौढ़ी 50
विधिक सेवा प्राधिकार, पालीगंज 50
कुल पदों की संख्या 350

Patna Civil Court Eligibility Criteria

पटना सिविल कोर्ट बहाली 2024 के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए. उसे समाज कल्याण व समाज सेवा के प्रति समर्पित होना चाहिए. उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए।

Patna Civil Court Age Limit

पटना सिविल कोर्ट बहाली 2024 (Patna Civil Court Bahali 2024) के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष (Minimum Age 18 Years) निर्धारित की गई है. इसमें आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियम अनुसार छूट दी जाएगी।

Patna Civil Court Selection Process

पटना सिविल कोर्ट पीएलवी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Documents Verification) और इंटरव्यू (Interview) के आधार पर किया जाएगा।

Patna Civil Court Salary

पटना सिविल कोर्ट पीएलवी वैकेंसी 2024 (Patna Civil Court PLV Vacancy 2024) के लिए आवेदकों का चयन साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को 500 रुपए प्रति दिन वेतन (Salary) दिया जाएगा।

Patna Civil Court Application Fees

जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है कोई भी अभ्यर्थी जो इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह निशुल्क आवेदन भर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Airport Vacancy 2024

Patna Civil Court Application Process

  • पटना सिविल कोर्ट भर्ती 2024 के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन मोड (Offline Mode) में आवेदन करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को ए4 साइज (A4 size) के कागज पर प्रिंट करना है और इसमें पूछी गई सभी जानकारी ठीक से भर देनी है।
  • इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों (Required Documents) की सेल्फ अटेस्टेड फोटो प्रति साथ लगानी है।
  • इसके बाद उपयुक्त आकर के लिफाफे में डालकर दिए गए पते पर अंतिम तिथि तक या उससे पहले भेज देना है।
  • आवेदन फॉर्म (Application Form) रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट (Speed Post) के माध्यम से भेज सकते हैं।



Source link