Custom Department Sports Quota Recruitment 2023 : भारतीय कस्टम विभाग ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत टैक्स असिस्टेंट और हवलदार के कुल 29 रिक्तियों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 30 अक्टूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस नोटिफिकेशन की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है-
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
Custom Department Sports Quota Recruitment 2023 : Highlights
Organization Name | Custom Department |
Article Name | Custom Department Sports Quota Recruitment 2023 |
Article Type | Latest Jobs |
Post Name | Tax Assistant & Havaldar |
Total Vacancy | 29 Posts |
Apply Mode | Online |
Online Apply Start Date | 30 October 2023 |
Online Apply Last Date | 30 November 2023 |
Application Fees | UR/EWS/OBC (NCL) : ₹00/- SC/ST/PwBD : ₹00/- |
Payment Mode | Online |
Selection Process | ● Writin Exam ● Document Verification ● Medical Examination |
Salary | ● Tax Assistant : Level-4 in pay matrix (Pay scale – ₹25,500/– to ₹81,100/-) ● Havaldar : Level-1 in the pay matrix (Pay scale- ₹18,000/- to ₹56,900/-) |
Official Website | www.mumbaicustomszone1.gov.in/ |
Custom Department Sports Quota Recruitment 2023 Vacancy Details
आपको बताते चलें Custom Department ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत टैक्स असिस्टेंट और हवलदार के कुल 29 रिक्तियों पर भर्ती के लिए सुयोग्य और पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे है .इस भर्ती नोटिफिकेशन की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है-
यह भी पढ़ें : NFL Recruitment 2023 : नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में इन पदों के लिए निकली बंपर वेकेंसी, देखें क्या चाहिए योग्यता?
Post Name | No. Of Vacancy |
Tax Assistant | 18 |
Havaldar | 11 |
Total | 29 Posts |
Custom Department Sports Quota Recruitment 2023 Eligibility Criteria
Name Of The Post | Educational Qualification | Age Limit |
Tax Assistant | (i) Degree from a recognized University or equivalent. (ii) Should have basic knowledge in the use of computer applications. (iii) Should possess a speed of not less than 8000 key depressions per hour for data entry work. |
Between 18 and 27 Years Of Age As On 30.11.2023 |
Havaldar | Matriculation or equivalent from any recognized Board. |
Between 18 and 27 Years Of Age As On 30.11.2023 |
Custom Department Sports Quota Recruitment 2023 Required Documents
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- हस्ताक्षर (Signature)
- सक्रिय मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- सक्रिय ईमेल आईडी (Email ID)
- भर्ती अधिसूचना/विज्ञापन में मांगे गये सभी सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
Custom Department Sports Quota Recruitment 2023 Apply Process?
- Custom Department Sports Quota Recruitment 2023 के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले भारतीय कस्टम विभाग ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।
- भारतीय कस्टम विभाग ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आपको GAIL Recruitment 2023 Notification का लिंक दिखाई देगा।
- उसे वहां से डाउनलोड करके पूरा पढ़ ले ताकि आपको Eligibility Criteria और Online applying procedure की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके।
- उसी पेज पर उपलब्ध “ Apply Now ” link को क्लिक करें और अपने Email Id और mobile number का प्रयोग करते हुए Registration करें।
- इसके बाद लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन को सही सही भरें। सभी Documents, Photograph and Signature को scan करके upload करें। Application Fee Payment करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को Final submit करके Print out प्राप्त कर लें।
यह भी पढ़ें : ECIL Recruitment 2023 : ECIL में टेक्निकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें आवेदन की आखिरी तारीख
सरांश
आप सभी युवा व उम्मीदवार जो कि, Custom Department में विभिन्न पदों पर करियर बनाना चाहते है उन्हें हमने इस आर्टिकल में विस्तार से ना केवल Custom Department Sports Quota Recruitment 2023 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया,
ताकि आप इस भर्ती में आवेदन कर सके और इसमे अपना करियर बनाने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकें तथा आर्टिकल के लास्ट में हमे, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेंगे।
Important Links